स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 02 Dec 2021 07:26 AM IST
सार
सात साल पहले नॉकआउट में पहुंचने वाले श्रीकांत का सामना अब तीन बार के जूनियर विश्व चैंपियन थाईलैंड के कुंलावुत वितिदसर्न से होगा।
पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
वर्ष 2018 की चैंपियन का दूसरा मुकाबला जर्मनी की यवोन्ने ली से होगा। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को 42 मिनट में 21-14, 21-16 से मात दी।
मोमोता के हटने जीते लक्ष्य
अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने जीत के साथ पदार्पण किया। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और दो बार के विश्व चैंपियन केंतो मोमोता बीस वर्षीय लक्ष्य के खिलाफ मुकाबले से एक मिनट तक ही हट गए। तब पहले गेम में स्कोर अभी एक-एक ही था। इससे लक्ष्य जीत दर्ज करने में सफल रहे।
पोनप्पा-सिक्की की जोड़ी हारी
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को अपने ग्रुप के पहले मुकाबले में जापान की दूसरी वरीयता प्राप्त नामी मत्सुयामा और चिहारू शिडा की जोड़ी के हाथों 14-21, 18-21 से शिकस्त मिली। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को भी डेनमार्क के किम एस्ट्रुुप व एंडर्स स्कारुप से 16-21, 5-21 से हार मिली।
साइना पहली बार नहीं खेलेंगी विश्व चैंपियनशिप में
साइना नेहवाल अपने कॅरिअर में पहली बार चोटों के कारण विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगी। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने विश्व चैंपियनशिप में एक रजत (2015) और एक कांस्य पदक (2017) जीता है जबकि आठ बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं।
विश्व चैंपियनशिप स्पेन के हुएलवा में 12 से 19 दिसंबर तक खेली जाएगी। साइना के पति और साथी खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने कहा कि साइना को इस चैंपियनशिप से नाम वापस लेना पड़ा क्योंकि वह ग्रोइन और घुटने की चोट से जूझ रही हैं। वह समय पर फिट नहीं हो सकेंगी। उन्हें उबेर कप में ग्रोइन की चोट लगी थी।
डेनमार्क में वह ठीक थी लेकिन चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई थी। फ्रेंच ओपन खेलते समय चोट बढ़ गई और दर्द होने लगा। उम्मीद है कि वह 15 से 15 दिसंबर तक वापसी कर सकेंगी। साइना ने 2006 के बाद से हमेशा विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया है।