Sports
Bundesliga: लेवांडोव्स्की ने दागा 300वां गोल, बायर्न म्यूनिख ने कोलन को एकतरफा मुकाबले में हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 17 Jan 2022 12:01 AM IST
सार
रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के हैट्रिक सहित रिकॉर्ड 300वें बुंदेसलीगा गोल के दम पर बायर्न म्यूनिख ने कोलन को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से पराजित किया। लेवांडोव्स्की बायर्न के लिए बुंदेसलीगा में 300 या इससे अधिक गोल दागने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं।
रॉबर्ट लेवांडोव्स्की
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
रिकॉर्ड 66वें मैच में गोल :
बायर्न ने लगातार 66वें मैच बुंदेसलीगा मैच में गोल कर क्लब का नया रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले टीम ने फरवरी 2018 से फरवरी 2020 के लगातार 65 मैचों में गोल किए थे।
काइलियान म्बापे और थिलो केहरर के दम पर पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रेंच लीग वन फुटबॉल में ब्रेस्ट को 2-0 से मात देकर शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी और नेमार के बिना खेल रहे पीएसजी के लिए म्बापे ने 32वें और थिलो ने 53वें मिनट में गोल किए। म्बापे इस सत्र में कुल 19 जबकि लीग में दस गोल दाग चुके हैं। उनके फ्रेंच लीग के 126 मैचों में 101 गोल हो गए हैं।
विस्तार
रिकॉर्ड 66वें मैच में गोल :
बायर्न ने लगातार 66वें मैच बुंदेसलीगा मैच में गोल कर क्लब का नया रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले टीम ने फरवरी 2018 से फरवरी 2020 के लगातार 65 मैचों में गोल किए थे।