Desh

Budget Session 2022: संसद का बजट सत्र आज से, पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण, लोकसभा और राज्यसभा अध्यक्ष ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा

सार

बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को हो रही है। इसी दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उसी दिन साल 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। इसके बाद वित्त मंत्री एक फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

वेंकैया नायडू और ओम बिरला
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार शाम सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी सांसदों से सत्र शुरू होने से 48 घंटे पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने का अनुरोध किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के एक प्रश्न के उत्तर में अधिकारियों ने बताया कि सात दिनों के होम क्वारंटीन के बाद भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी भी परीक्षण की आवश्यकता नहीं है।

दरअसल, बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हो रही है। इसी दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज ही साल 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। इसके बाद वित्त मंत्री एक फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

सत्र के दौरान ऐसी रहेंगी व्यवस्थाएं

  • कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सत्र के पहले चरण के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें दिन में अलग-अलग समय पर आयोजित होंगी। बजट सत्र के पहले दो दिन शून्यकाल एवं प्रश्नकाल नहीं होंगे।
  • लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा बुधवार से शुरू होगी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात फरवरी को चर्चा का जवाब देंगे।
  • लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए चार दिन रखे गए हैं जो दो फरवरी से शुरू होगी।
  • संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। दूसरा चरण 14 मार्च से आरंभ होगा जो आठ अप्रैल तक चलेगा।
  • राष्ट्रपति का अभिभाषण 31 जनवरी को सुबह 11 बजे होगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण के आधे घंटे बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू की जाएगी। इसके बाद वित्त मंत्री लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 पेश करेंगी।
  • लोकसभा में एक फरवरी को सुबह 11 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। 
  • दो फरवरी से लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे से रात नौ बजे तक चलेगी। निचले सदन की बैठक के दौरान दोनों सदनों के कक्षों और दीर्घाओं का इस्तेमाल सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा।
  • बजट सत्र के पहले भाग के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर सामान्य चर्चा होगी। धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सरकार ने अस्थायी रूप से चार दिन (2, 3, 4 और 7 फरवरी) निर्धारित किए हैं।
  • बजट सत्र के दौरान कुल 29 बैठकें होंगी, जिसमें पहले चरण में 10 बैठक और दूसरे चरण में 19 बैठकें होंगी। सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए सांसदों के लिए लोकसभा चैंबर (282), लोकसभा गैलरी (प्रेस गैलरी को छोड़कर) (148), राज्यसभा चैंबर (60) और राज्यसभा गैलरी (51) में सीटें आवंटित की जाएंगी।

विपक्ष ने तैयार की रणनीति
कांग्रेस ने बजट सत्र में कोरोना प्रभावित परिवारों के लिए राहत पैकेज, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों से जुड़े मुद्दे, सीमा पर चीन के साथ गतिरोध और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का फैसला किया है। पार्टी का कहना है कि सीमा पर चीन की बढ़ती आक्रामकता और उसके साथ चल रहे गतिरोध, महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था की स्थिति, एयर इंडिया तथा दूसरी सरकारी कंपनियों के निजीकरण तथा किसानों से जुड़े मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।

वहीं, लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पेगासस मुद्दे पर संसद के निचले सदन को कथित रूप से गुमराह करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग की है।

केंद्रीय बजट 2022 को मंजूरी के बैठक एक फरवरी को
संसद सत्र का कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी सोमवार को राजनीतिक दलों के सदनों में नेताओं के साथ बैठक करेंगे। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक भी सोमवार को होगी। वहीं, केंद्रीय बजट 2022 को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक एक फरवरी को सुबह 10:10 बजे होने वाली है।

विस्तार

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार शाम सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी सांसदों से सत्र शुरू होने से 48 घंटे पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने का अनुरोध किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के एक प्रश्न के उत्तर में अधिकारियों ने बताया कि सात दिनों के होम क्वारंटीन के बाद भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी भी परीक्षण की आवश्यकता नहीं है।

दरअसल, बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हो रही है। इसी दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज ही साल 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। इसके बाद वित्त मंत्री एक फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

सत्र के दौरान ऐसी रहेंगी व्यवस्थाएं

  • कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सत्र के पहले चरण के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें दिन में अलग-अलग समय पर आयोजित होंगी। बजट सत्र के पहले दो दिन शून्यकाल एवं प्रश्नकाल नहीं होंगे।
  • लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा बुधवार से शुरू होगी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात फरवरी को चर्चा का जवाब देंगे।
  • लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए चार दिन रखे गए हैं जो दो फरवरी से शुरू होगी।
  • संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। दूसरा चरण 14 मार्च से आरंभ होगा जो आठ अप्रैल तक चलेगा।
  • राष्ट्रपति का अभिभाषण 31 जनवरी को सुबह 11 बजे होगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण के आधे घंटे बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू की जाएगी। इसके बाद वित्त मंत्री लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 पेश करेंगी।
  • लोकसभा में एक फरवरी को सुबह 11 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। 
  • दो फरवरी से लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे से रात नौ बजे तक चलेगी। निचले सदन की बैठक के दौरान दोनों सदनों के कक्षों और दीर्घाओं का इस्तेमाल सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा।
  • बजट सत्र के पहले भाग के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर सामान्य चर्चा होगी। धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सरकार ने अस्थायी रूप से चार दिन (2, 3, 4 और 7 फरवरी) निर्धारित किए हैं।
  • बजट सत्र के दौरान कुल 29 बैठकें होंगी, जिसमें पहले चरण में 10 बैठक और दूसरे चरण में 19 बैठकें होंगी। सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए सांसदों के लिए लोकसभा चैंबर (282), लोकसभा गैलरी (प्रेस गैलरी को छोड़कर) (148), राज्यसभा चैंबर (60) और राज्यसभा गैलरी (51) में सीटें आवंटित की जाएंगी।

विपक्ष ने तैयार की रणनीति

कांग्रेस ने बजट सत्र में कोरोना प्रभावित परिवारों के लिए राहत पैकेज, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों से जुड़े मुद्दे, सीमा पर चीन के साथ गतिरोध और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का फैसला किया है। पार्टी का कहना है कि सीमा पर चीन की बढ़ती आक्रामकता और उसके साथ चल रहे गतिरोध, महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था की स्थिति, एयर इंडिया तथा दूसरी सरकारी कंपनियों के निजीकरण तथा किसानों से जुड़े मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।

वहीं, लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पेगासस मुद्दे पर संसद के निचले सदन को कथित रूप से गुमराह करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग की है।

केंद्रीय बजट 2022 को मंजूरी के बैठक एक फरवरी को

संसद सत्र का कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी सोमवार को राजनीतिक दलों के सदनों में नेताओं के साथ बैठक करेंगे। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक भी सोमवार को होगी। वहीं, केंद्रीय बजट 2022 को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक एक फरवरी को सुबह 10:10 बजे होने वाली है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: