Business

Budget 2022-23: परामर्श बैंठकें शुरू, केंद्रीय मंत्रियों ने कृषि उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा

Budget 2022-23: परामर्श बैंठकें शुरू, केंद्रीय मंत्रियों ने कृषि उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 15 Dec 2021 05:46 PM IST

सार

Pre-Budget Consultations Meetings Begins: बुधवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और डॉक्टर भागवत किशनराव कराड ने केंद्रीय बजट 2022-23 के संबंध में कृषि और कृषि प्रसंस्करण उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व परामर्श किया।

ख़बर सुनें

वित्त मंत्रालय की ओर से मंगलवार को ट्विटर पर जानकारी साझा की गई थी कि 15 दिसंबर 2021 से आगामी बजट को लेकर मंथन शुरू हो जाएगा। इस क्रम में आज से बजट पूर्व परामर्श बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया। बुधवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और डॉक्टर भागवत किशनराव कराड ने केंद्रीय बजट 2022-23 के संबंध में कृषि और कृषि प्रसंस्करण उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व परामर्श किया। वित्त मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि ये बजट पूर्व परामर्श बैठकें वर्चुअल तरीके से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये की जाएंगी। 

एक फरवरी को पेश होगा बजट
वर्ष 2022-23  के लिये बजट पेश होने में दो महीने से भी कम समय बचा है। 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। ट्वीट में बताया गया था कि इस दौरान कृषि क्षेत्र, एग्रो-प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के अलावा उद्योगजगत के प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े जानकारों के अलावा अर्थशास्त्रियों, ट्रेड यूनियनों के नेताओं, एमएसएमई के अलावा स्टार्टअप्स के साथ भी बजट पूर्व बैठकें आयोजित की जाएंगी। 

वित्त मंत्री का चौथा आम बजट होगा
गौरतलब है कि यह बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया जाने वाला चौथा आम बजट होगा। उन्होंने अपना पहला बजट जुलाई 2019 में पेश किया था, उसके दो महीने के भीतर अर्थव्यवस्था पर सकंट के मद्देनजर उन्हें कॉरपोरेट टैक्स घटाने का एलान करना पड़ा था। इसके बाद 2020 और 2021 के आम बजट पर कोरोना का साया रहा। 

विस्तार

वित्त मंत्रालय की ओर से मंगलवार को ट्विटर पर जानकारी साझा की गई थी कि 15 दिसंबर 2021 से आगामी बजट को लेकर मंथन शुरू हो जाएगा। इस क्रम में आज से बजट पूर्व परामर्श बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया। बुधवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और डॉक्टर भागवत किशनराव कराड ने केंद्रीय बजट 2022-23 के संबंध में कृषि और कृषि प्रसंस्करण उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व परामर्श किया। वित्त मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि ये बजट पूर्व परामर्श बैठकें वर्चुअल तरीके से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये की जाएंगी। 

एक फरवरी को पेश होगा बजट

वर्ष 2022-23  के लिये बजट पेश होने में दो महीने से भी कम समय बचा है। 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। ट्वीट में बताया गया था कि इस दौरान कृषि क्षेत्र, एग्रो-प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के अलावा उद्योगजगत के प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े जानकारों के अलावा अर्थशास्त्रियों, ट्रेड यूनियनों के नेताओं, एमएसएमई के अलावा स्टार्टअप्स के साथ भी बजट पूर्व बैठकें आयोजित की जाएंगी। 

वित्त मंत्री का चौथा आम बजट होगा

गौरतलब है कि यह बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया जाने वाला चौथा आम बजट होगा। उन्होंने अपना पहला बजट जुलाई 2019 में पेश किया था, उसके दो महीने के भीतर अर्थव्यवस्था पर सकंट के मद्देनजर उन्हें कॉरपोरेट टैक्स घटाने का एलान करना पड़ा था। इसके बाद 2020 और 2021 के आम बजट पर कोरोना का साया रहा। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: