टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 02 Dec 2021 12:00 PM IST
सार
दूरसंचार राज्य मंत्री ने बीएसएनएल द्वारा 4जी रोलआउट के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा कि बीएसएनएल ने अपनी 4 जी सेवाओं के रोलआउट के लिए सितंबर 2022 की समयसीमा दी है।
हाल ही में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्री-पेड प्लान 25 फीसदी तक महंगे किए हैं। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के इस फैसले के बाद ग्राहकों में गुस्से का माहौल है और वे सोशल मीडिया पर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को सपोर्ट कर रहे हैं।
इसी बीच BSNL ने बड़ा एलान किया है जिससे उसके ग्राहकों में खुशी की लहर है। BSNL ने कहा है कि वह सितंबर 2022 तक पूरे देश में 4G लॉन्च करेगा। BSNL की ओर से ये बातें संसद में कही गई है। BSNL को अपनी 4जी सर्विस से 900 करोड़ रुपये तक के मुनाफे की उम्मीद है।
BSNL 4G सर्विस निजी कंपनियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगी। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक दूरसंचार राज्य मंत्री ने बीएसएनएल द्वारा 4जी रोलआउट के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा कि बीएसएनएल ने अपनी 4 जी सेवाओं के रोलआउट के लिए सितंबर 2022 की समयसीमा तय की है। उन्होंने आगे कहा कि देशभर में एक साथ 4जी सर्विस शुरू होने से पहले वर्ष में बीएसएनएल को करीब 900 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
कुछ दिन पहले ही BSNL को 4जी अपग्रेडेशन के लिए नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेटेरिएट (NSCS) की ओर से इजाजत मिली है, लेकिन 4जी के लिए नोकिया के पार्ट्स को सरकार ने असुरक्षित बताया और खारिज कर दिया गया। सरकार चाहती है कि बीएसएनएल पूरी तरह से मेड इन इंडिया पार्ट्स का इस्तेमाल करे।
सोशल मीडिया पर तो निजी कंपनियों के प्रति ग्राहकों की नाराजगी देखी जा रही है, लेकिन क्या यह वास्तव में बीएसएनएल के सपोर्ट में है, इसका अंदाजा तो पूरे देश में बीएसएनएल की 4जी सर्विस की लॉन्चिंग के बाद ही लग पाएगा।
विस्तार
हाल ही में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्री-पेड प्लान 25 फीसदी तक महंगे किए हैं। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के इस फैसले के बाद ग्राहकों में गुस्से का माहौल है और वे सोशल मीडिया पर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को सपोर्ट कर रहे हैं।
इसी बीच BSNL ने बड़ा एलान किया है जिससे उसके ग्राहकों में खुशी की लहर है। BSNL ने कहा है कि वह सितंबर 2022 तक पूरे देश में 4G लॉन्च करेगा। BSNL की ओर से ये बातें संसद में कही गई है। BSNL को अपनी 4जी सर्विस से 900 करोड़ रुपये तक के मुनाफे की उम्मीद है।
BSNL 4G सर्विस निजी कंपनियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगी। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक दूरसंचार राज्य मंत्री ने बीएसएनएल द्वारा 4जी रोलआउट के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा कि बीएसएनएल ने अपनी 4 जी सेवाओं के रोलआउट के लिए सितंबर 2022 की समयसीमा तय की है। उन्होंने आगे कहा कि देशभर में एक साथ 4जी सर्विस शुरू होने से पहले वर्ष में बीएसएनएल को करीब 900 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
कुछ दिन पहले ही BSNL को 4जी अपग्रेडेशन के लिए नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेटेरिएट (NSCS) की ओर से इजाजत मिली है, लेकिन 4जी के लिए नोकिया के पार्ट्स को सरकार ने असुरक्षित बताया और खारिज कर दिया गया। सरकार चाहती है कि बीएसएनएल पूरी तरह से मेड इन इंडिया पार्ट्स का इस्तेमाल करे।
सोशल मीडिया पर तो निजी कंपनियों के प्रति ग्राहकों की नाराजगी देखी जा रही है, लेकिन क्या यह वास्तव में बीएसएनएल के सपोर्ट में है, इसका अंदाजा तो पूरे देश में बीएसएनएल की 4जी सर्विस की लॉन्चिंग के बाद ही लग पाएगा।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...