कोरोना महामारी के चलते संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा गाइडलाइंस जारी की गई है। ऐसे में कई स्कूल, कॉलेज और बड़ी कंपनियों को बंद कर दिया गया है। साथ ही लोगों को घर पर ही रह कर अपना काम करने के लिए कहा गया है। वहीं स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लास की सुविधा दी जा रही है। अब ये सारा काम तो इंटरनेट के जरिए ही होना है, ऐसे में लोगों को एक बढ़िया इंटरनेट प्लान की जरूरत होती है। जिसके चलते आजकल ब्रॉडबैंड की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। अगर आप भी एक बढ़िया इंटरनेट प्लान की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। आज हम आपको बढ़िया स्पीड के साथ ओटीटी बेनिफिट्स देने वाले 5 प्लांस की बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप आराम से ऑनलाइन स्टडी और वर्क फ्रॉम होम का लुत्फ उठा सकेंगे। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इनके बारे में –
399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
- बीएसएनएल के प्लान की बात करें, तो इसके 399 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में आपको 200 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में आपको 10 एमबीपीएस की स्पीड के साथ फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है। जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है, वहीं डाटा खत्म होने पर स्पीड कम होकर 2 एमबीपीएस हो जाती है।
एयरटेल का 499 रुपये वाला प्लान
- एयरटेल के एंट्री लेवल प्लान की बात करें, तो इसमें आपको 499 रुपये में 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। वहीं 400 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 3.3 टीबी तक अनलिमिटेड इंटरनेट उपलब्ध है। इसके साथ ही एयरटेल थैंक्स बेनिफिट के साथ शो अकैडमी और विंग म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
जियो का ब्रॉडबैंड प्लान
- रिलायंस जियो आपको 399 रुपये में 30 एमबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग वाले प्लेन की सुविधा दे रहा है। हालांकि, इसमें कोई ओटीटी बेनिफिट्स नहीं है। लेकिन जियो कम कीमत में आपको अनलिमिटेड डाटा ऑफर कर रहा है।
जियो का 699 रुपये वाला प्लान
- वहीं 699 रुपये वाले प्लेन में जियो आपको अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग के साथ 100 एमबीपीएस की स्पीड दे रहा है। इस प्लान में भी कोई ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन नहीं है। लेकिन ज्यादा स्पीड के लिए आप इस प्लान को चुन सकते हैं।
- इसके अलावा 999 रुपये में जियो रिलायंस 150 एमबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा और फ्री कॉलिंग दे रहा है। इस प्लान के साथ आपको 16 एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इनमें अमेजॉन प्राइम सोनी लिव डिजनी प्लस हॉटस्टार G5 और अल्ट बालाजी एप्स शामिल है।
