Entertainment

Bollywood star side business: शाहरुख खान से लेकर ऋतिक रोशन तक, एक्टिंग के साथ ये बॉलीवुड स्टार्स बिजनेस से भी कमाते हैं करोड़ों रुपये

बॉलीवुड स्टार्स अपनी एक-एक फिल्म के लिए मोटी रकम लेते हैं। ज्यादातर स्टार्स अपनी फिल्मों से ही करोड़ों रुपये की कमाई कर लेते हैं लेकिन कई ऐसे बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं जो एक्टिंग के साथ बिजनेस में भी हाथ आजमाते रहते हैं और इन बिजनेसेस से करोड़ों की कमाई भी करते हैं। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान से लेकर चार्मिंग ऋतिक रोशन तक कई सितारों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। तो चलिए नजर डालते हैं पांच ऐसे ही स्टार्स पर जो फिल्मों के अलावा बिजनसे से भी मोटी कमाई करते हैं।

सलमान खान-

बॉलीवुड के सल्लू भाई यान सलमान खान अपनी एक फिल्मों  के अलावा विज्ञापनों से भी करोड़ो रुपये कमाते हैं लेकिन इसके अलावा वह फिल्मों का निर्माण भी करते हैं। उनका खुद का बिजनेस भी है। उनका अपना ब्रैंड Being Human भी काफी पॉपुलर है, कई बार सोशल मीडिया के जरिए वह इसका प्रमोशन भी करते नजर आते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान यात्रा डॉट कॉम में भी पांच प्रतिशत के  हिस्सेदार हैं।

 ऋतिक रोशन-

बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और चार्मिंग गुडलुक्स एक्टर ऋतिक रोशन का दिमाग भी बिजनेस में खूब चलता है। ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं।  मुंबई में उनकी अपनी एक जिम है और इसके अलावा बैंगलुरु में फिटनेस जिम Curefit में भी उनकी हिस्से दारी है। इसके अलावा ऋतिक का अपना फैशन ब्रांड HRX है जिसकी मेजोरिटी हिस्से दारी उन्होंने मिंत्रा को बेच दी है।

शाहरुख खान

किंग खान यानी शाहरुख बॉलीवुड के सुपरस्टार तो है हीं साथ ही एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। शाहरुख खान 500 करोड़ टर्नओवर के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के को-ओनर होने के साख ही आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को को-ओनर भी हैं।

अक्षय कुमार-

बॉलीवुड के अक्षय कुमार एक सफल एक्टर, सफल फैमिली मैन होने के साथ ही सफल बिजनेसमैन भी हैं। अक्षय ने हाल ही में पबजी गेम बंद होने के बाद FAU-G नाम से एक गेम लॉन्च किया था। इसके अलावा इन्होंने साल 2008 में हरी ओम प्रोडक्शन्स की शुरुआत भी की थी जो इनके पिता के नाम पर है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: