Entertainment

Bollywood: फिल्म 'बेटा' को हुए 30 साल पूरे, अरुणा ईरानी ने बताया कितना मुश्किल था 'लक्ष्मी देवी' का किरदार निभाना

एंटरटेनमेंट डेस्ट, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sun, 03 Apr 2022 01:57 AM IST

सार

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म बेटा के 30 साल पूरे हो गए हैं। 1992 में रिलीज हुई यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। 

अरुणा ईरानी
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म बेटा के 30 साल पूरे हो गए हैं। 1992 में रिलीज हुई यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। फिल्म में अनिल कपूर की मां को रोल निभाने वाली अरुणा ईरानी बताती हैं कि सौतेली मां का रोल निभाना उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण था। 

उन्होंने बताया, ‘मैंने इस फिल्म का तमिल संस्करण देखा था और मैं यह किरदार निभाना चाहती थी, लेकिन जब मेरा भाई (इंद्र कुमार) इस फिल्म का रीमेक बना रहा था तब उसने मुझे इसका हिस्सा बनने के लिए कभी नहीं कहा। उन्होंने माला सिन्हा, वहीदा रहमान और शर्मिला टैगोर जैसी अभिनेत्रियों को इस भूमिका के लिए बुलाया लेकिन सभी ने फिल्म करने से इनकार कर दिया। दरअसल, वे वैंप की भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं। अरुणा ईरानी ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार उनके पास मैनावती का रोल लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया।

बता दें कि यह रोल बाद में भारती अचरेकर ने निभाया था। अरुणा बताती हैं  कि मुझे बहुत दुख हुआ। मैंने इस रोल को करने से इनकार कर दिया। मैं घर चलाने के लिए इस तरह के रोल किया करती थी। उन्होंने इंद्र कुमार को बताया कि वह घर पर नहीं बैठना चाहती थीं इस वजह से उन्होंने कादर खान और शक्ति कपूर के साथ इस तरह के किरदार निभाए हैं।

अरुणा ईरानी बताती हैं कि शबाना आज़मी की वजह से ही उन्हें लक्ष्मी देवी का किरदार निभाने का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘जब उसने आखिरकार मुझे इस भूमिका की पेशकश की, तो मैं रोने लगी। मैंने उनसे कहा कि मुझे घर में ही अगर साबित करना पड़ा की मैं अच्छा काम कर सकती हूं तो मैं काम करना बंद कर देती हूं। मैं बहुत रोई लेकिन फिर मैंने भूमिका स्वीकार कर ली। बेटा से पहले, मैं केवल चंचल भूमिकाएं करती थी। बेटा ने मुझे फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा स्थापित किया। अगर इंदु दोबारा ऐसी फिल्म बनाएंगे तो वह मेरे लिए ऐसी भूमिका नहीं लिख पाएंगे।’

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

11
Entertainment

Attack: अमेरिका के इस शख्स के जीवन से प्रेरित है जॉन अब्राहम की ‘अटैक’, विज्ञान के चमत्कार देख रह जाएंगे दंग

11
Tech

OnePlus 10 Pro vs OnePlus 9 Pro: नए फोन में क्या मिलेगा नया, क्या खरीदने में है फायदा?

9
Entertainment

Nawazuddin Siddiqui: चुनिंदा किरदारों को ही पर्दे पर जीवंत करते हैं नवाज, 200 स्क्रिप्ट्स पढ़ने के बाद चुनी केवल पांच

Aarthik Rashifal 2 April 2022: हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिन इन राशि वालों को होगा धनलाभ, जानिए अपनी राशि का हाल Aarthik Rashifal 2 April 2022: हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिन इन राशि वालों को होगा धनलाभ, जानिए अपनी राशि का हाल
9
Astrology

Aarthik Rashifal 2 April 2022: हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिन इन राशि वालों को होगा धनलाभ, जानिए अपनी राशि का हाल

To Top
%d bloggers like this: