90 के दशक में छोटे पर्दे के कलाकारों को बॉलीवुड की तुलना में कम आंका जाता था, लेकिन वक्त के साथ यह अवधारणा बदल चुकी है। टीवी में काम करने वाली अभिनेत्रियां अब फिल्मों की एक्ट्रेस की तरह ही लाइमलाइट में रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी इन अभिनेत्रियों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। यही वजह है कि इन एक्ट्रेसेस की बड़े पर्दे पर मौजूदगी काफी ज्यादा बढ़ गयी है। आज हम आपको टीवी की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने छोटे पर्दे पर कामयाबी हासिल तो की ही साथ ही बॉलीवुड में भी नाम कमा रही हैं।
मौनी रॉय को टीवी सीरियल नागिन से जबरदस्त शोहरत हासिल हुई। इस सीरियल के बाद वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी दिख चुकी हैं। मौनी अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’, जॉन अब्राहम की ‘रोमियो अकबर वाल्टर’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह जल्द ही रणबीर आलिया कपूर स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आने वाली हैं।
टीवी ऐक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पवित्र रिश्ता सीरियल की वजह से घर-घर में फेमस हो गई थीं। इस लोकप्रियता की वजह से ही वह बॉलीवुड में डेब्यू कर सकीं। उन्हें कंगना रणौत की फिल्म मणिकर्णिका में काम करने का मौका मिला गया। फिल्म में उनकी जबरदस्त एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई थी।
निकिता दत्ता
निकिता दत्ता भी उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने टीवी में नाम कमाने के बाद बॉलीवुड की तरफ रुख किया था। निकिता ‘हासिल’, ‘एक दूजे के वास्ते’ समेत कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं। निकिता बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन स्पेस भी शेयर कर चुकी हैं। उन्हें शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सिंह में देखा जा चुका है। वहीं अभिषेक बच्चन की फिल्म बिग बुल में भी वह जूनियर बच्चन के अपोजिट काम कर चुकी हैं।
राधिका मदान
राधिका मदान भी बॉलीवुड में अब अपनी जगह बना चुकी हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म शिद्दत लोगों को काफी पसंद आई थी। इससे पहले वह इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में भी दिखी थीं। बॉलीवुड में आने से पहले वह कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं। मेरी आशिकी तुमसे ही उनके चर्चित सीरियल में से एक है।
