मशहूर अमेरिकी कॉमेडियन बॉब सगेट की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। उनका शव एक होटल में बरामद किया गया। हालांकि उनके मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बॉब सगेट की मौत की खबर से उनके फैंस हैरान हैं और सोशल मीडिया पर उनके कॉमेडी की क्लिप साझा कर उन्हें याद कर रहे हैं।
मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया है कि मौके पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। जिससे हत्या या फिर जोर-जबरदस्ती की तरफ इशारा हो। होटल के कमरे से किसी तरह का कोई ड्रग भी बरामद नहीं हुआ है। होटल के कर्मचारियों ने रविवार शाम 4 बजे बॉब सगेट की लाश देखी।
बॉब सगेट के ‘फुल हाउस’ (Full House) टीवी शो के लिए जाना जाता है। यह शो 1887 से 1995 तक प्रसारित हुआ। उन्होंने इस शो के जरिए करोड़ों दर्शकों का दिल जीता। उन्होंने कई टीवी शोज को भी होस्ट किया।
बॉब अमेरिका में ही 17 मई 1956 को पैदा हुए थे। बता दें 2014 में उन्होंने अपनी के बुक भी लॉन्च की थी जिसका नाम था ‘डर्टी डैडी’। इतने बड़े कलाकार का इस प्रकार 65 साल की उम्र में चले जाना उनके फैंस के लिए बहुत दुखद है। दिवंगत कॉमेडिन को सेलिब्रिटी सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
