एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Wed, 25 Aug 2021 12:45 PM IST
बिग बॉस ओटीटी इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। बहस, लड़ाई , झगड़े और टास्क के साथ साथ ये शो अपनी छेड़खानी और रोमांस के लिए भी काफी मशहूर रहा है। इस शो में प्यार मोहब्बत और दोस्ती के भी कई रंग देखने को मिले हैं। हर दिन शो में कंटेस्टेंट्स के बीच की इवेक्शन बदल रही है जिसे देखकर दर्शकों को काफी मजा आ रहा है। हाल ही में नेहा भसीन ने अपना कनेक्शन मिलिंद गाबा को छोड़कर प्रतीक सहजपाल संग अपना कनेक्शन बना लिया है।
चर्चा में आया नेहा-प्रतीक का लव कनेक्शन
नेहा मिलिंद को अपना अच्छा दोस्त बताती रही हैं ऐसे में जब उन्होंने प्रतीक को अपना नया कनेक्शन बताया तो सभी हैरान रह गए। ऐसे में प्रतीक भी ये मौका कहां छोड़ने वाले थे। उन्होंने नेहा से सीधे प्यार का सवाल ही पूछ लिया जिस पर नेहा का जवाब हर किसी को काफी पसंद आ रहा है।