एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Mon, 09 Aug 2021 01:17 AM IST
बिग बॉस के 15वें सीजन की शुरुआत रविवार से हो गई। करण जौहर का शो बिगबॉस ओटीटी वूट पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर रहा है। बता दें कि शो 24*7 वूट पर आप देख सकते हैं। जबकि हर सोमवार से शनिवार को शाम सात बजे एक घंटे वाला एपिसोड देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी ओर रविवार को रात 8 बजे एलिमिलेशन होगा, जिसमें करण जौहर मौजूद रहा करेंगे। शो में सभी कंफर्म कंटेस्टेंट्स राकेश बापट, जीशान खान, मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, नेहा भसीन, मूस जटाना, अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल और रिद्धिमा पंडित शामिल हो चुके हैं। इस खबर में हम आपको शो के कंटेस्टेंट्स करण नाथ के बारे में बताएंगे…
जानें कौन है करण नाथ
करण नाथ ने साल 2002 में आई फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ में लीड रोल प्ले किया था। इस अभिनेता का नाम है करण नाथ। पहली फिल्म से वह सुपरहिट भी हुए थे लेकिन बाद के दिनों में उनकी फिल्में नहीं चलीं। इस फिल्म का गाना ‘उठा ले जाऊंगा’ और ‘ये दिल आशिकाना’ बहुत हिट हुआ था। करण नाथ माधुरी दीक्षित के मैनेजर राकेश नाथ के बेटे हैं।
