बिग बॉस 15 को उसका विजेता मिल गया है। टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस सीजन 15 की ट्रॉफी अपने नाम की। ट्रॉफी के साथ तेजस्वी को 40 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है। टॉप 3 में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल थे। बाद में सलमान खान ने टॉप 2 प्रतिभागियों का चयन किया और करण कुंद्रा टॉप 2 से बाहर हो गए। सभी को लग रहा था कि प्रतीक विनर होंगे लेकिन तेजस्वी की जीत के साथ ही सभी का भ्रम टूट गया। तेजस्वी की जीत से उनके फैंस और फ्रेंड्स बेहद खुश हैं और एक्ट्रेस को शानदार जीत की जमकर बधाइयां दे रहे हैं लेकिन इस बीच गौहर खान ने तेजस्वी की जात पर तंज कसा है।
प्रतीक सहजपाल को बताया विनर
गौहर खान का कहना है कि ‘बिग बॉस 15’ का एकमात्र विनर था और वह हैं सिर्फ प्रतीक सहजपाल। गौहर ने ट्विटर पर लिखा, ‘LoL अनाउंसमेंट के वक्त स्टूडियो में चुप्पी ने सबकुछ कह दिया। ‘बिग बॉस 15′ का सिर्फ एक ही डिजर्विंग विनर है और दुनिया ने उसे चमकते हुए देखा। प्रतीक सहजपाल तुमने दिल जीत लिए। तुम सभी के फेवरिट थे। पब्लिक तुमसे बहुत प्यार करती है। अपना सिर ऊंचा रखना।’
गौहर खान पहले भी तेजस्वी प्रकाश को निशाने पर लेती रही हैं। दरअसल तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी को शो में ‘आंटी’ कह दिया था, जिसकी वजह से शमिता शेट्टी को न सिर्फ बुरा लगा बल्कि शर्मिंदा भी होना पड़ा। और इसलिए गौहर खान ने तेजस्वी प्रकाश को ‘घृणित व्यवहार’ वाला व्यक्ति बताया था।
नागिन 6 के लिए हुईं कास्ट
वहीं आज सुबह से ही बिग बॉस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फैंस इसे नल्ला शो बता रहे हैं। वहीं आपको जानकर खुशी होगी कि बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के साथ ही तेजस्वी को एकता कपूर का शो नागिन 6 भी मिल गया है। नागिन 6 में अब तेजस्वी प्रकाश अपने खास अंदाज से फैंस के दिलों को जीतेंगी।
