सार
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 15 के रविवार को प्रसारित हुए वीकेंड का वार एपिसोड को भी सिद्धार्थ शुक्ला की याद में उन्हें समर्पित किया गया।
सलमान खान, सिद्धार्थ शुक्ला
– फोटो : सोशल मीडिया
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के जन्मदिन के अवसर पर उनके फैंस और दोस्तों ने उन्हें याद किया। इस मौके पर उनके चाहने वाले सोशल मीडिया के जरिए सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि देते नजर आए। वहीं, पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 15 के रविवार को प्रसारित हुए वीकेंड का वार एपिसोड को भी सिद्धार्थ की याद में उन्हें समर्पित किया गया।
रविवार को प्रसारित हुए इस एपिसोड की शुरुआत में सलमान खान कहते नजर आए कि आज बिग बॉस की उस विजेता का बर्थडे है, जो अब हमारे बीच नहीं हैं। सलमान ने आगे कहा कि आज का एपिसोड आपके नाम सिद्धार्थ शुक्ला, जिसकी कभी कोई जगह नहीं ले सकता। उन्होंने कि आप हमें बहुत जल्दी छोड़ कर चले गए। हम आपको याद करते हैं और आपके इस खास दिन पर आपको शुभकामनां देते हैं।
इस दौरान शो में सिद्धार्थ शुक्ला की कुछ यादें भी वीडियो के रूप में दिखाई गई। इस वीडियो में सिद्धार्थ की बिग बॉस 13 से जुड़ी कुछ झलकियां देखने को मिली। गौरतलब है कि 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला का निधन इसी साल 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से हो गया था।
वहीं, रविवार को प्रसारित हुए एपिसोड की बात की जाए तो वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार सलमान खान के निशाने पर करण कुंद्रा, राजीव अदातिया और उमर रियाज दिखाई दिए। इस दौरान सलमान ने ना सिर्फ इन सदस्यों को आईना दिखाया बल्कि बचे हुए हफ्तों में बेहतर प्रदर्शन करने की भी नसीहत देते नजर आए।
इसके अलावा एक बार बिग बॉस के घर से कोई भी सदस्य एलिमिनेट नहीं हुआ। दरअसल, मेकर्स ने इस हफ्ते किसी को भी बेघर ना करने का फैसला पहले ही तय कर रखा था। तो ऐसे में अब दर्शकों को शो में डबल एविक्शन देखने को मिल सकता है। 16 जनवरी को होने वाले फिलाने के लिए राखी सावंत पहली फाइनलिस्ट बन चुकी हैं।
विस्तार
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के जन्मदिन के अवसर पर उनके फैंस और दोस्तों ने उन्हें याद किया। इस मौके पर उनके चाहने वाले सोशल मीडिया के जरिए सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि देते नजर आए। वहीं, पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 15 के रविवार को प्रसारित हुए वीकेंड का वार एपिसोड को भी सिद्धार्थ की याद में उन्हें समर्पित किया गया।
रविवार को प्रसारित हुए इस एपिसोड की शुरुआत में सलमान खान कहते नजर आए कि आज बिग बॉस की उस विजेता का बर्थडे है, जो अब हमारे बीच नहीं हैं। सलमान ने आगे कहा कि आज का एपिसोड आपके नाम सिद्धार्थ शुक्ला, जिसकी कभी कोई जगह नहीं ले सकता। उन्होंने कि आप हमें बहुत जल्दी छोड़ कर चले गए। हम आपको याद करते हैं और आपके इस खास दिन पर आपको शुभकामनां देते हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...