एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Sun, 03 Oct 2021 11:52 PM IST
बिग बॉस 15 का आगाज हो चुका है। जहां अब तक कई सितारे बिग बॉस के घर में एंट्री ले चुके हैं तो वहीं लगातार अब भी घर घर में सदस्यों की एंट्री हो रही है। शमिता शेट्टी के साथ बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल ने भी घर में एंट्री ली। लेकिन घर में एंट्री लेने से पहले ये तीनों सलमान खान के साथ स्टेज साझा करते हुए नजर आए। सलमान खान ने जहां शमिता को घर में जाने से पहले एक बेहतरीन सलाह दे डाली।
सलमान ने कहा अकेले के दम पर लड़ो
सलमान खान ने स्टेज पर शमिता शेट्टी से बिग बॉस ओटीटी के बारे में तो कहा ही लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अकेले के दम पर घर में खेलो। सलमान ने कहा, ‘अकेले लड़ों किसी का सपोर्ट मत लो’। जिस पर शमिता ने जवाब देते हुआ कहा कि, ‘मैं अकेले ही लड़ती हूं’। सलमान ने कहा शो को देखकर ऐसा लग नहीं रहा था आप अकेले लड़ी हैं।