एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Mon, 25 Oct 2021 12:19 AM IST
सार
बीते हफ्ते घर में मचे घमासान के बाद हफ्ते के आखिर में सलमान वीकएंड का वार एपिसोड में घरवालों से हुई गलतियों की सजा और उन्हें नसीहत देते नजर आए।
अकासा सिंह, विशाल कोटियन
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
टेलीविजन के मशहूर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में रोजाना नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं। शो में लगातार आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। लेकिन, दर्शकों को बिग बॉस के घर में आए दिन कोई न कोई बवाल देखने के मिलता रहता है। ऐसे में घर का माहौल ज्यादातर गर्म ही बना रहता है। हालांकि, हफ्ते भर घर के अंदर हुई गहमा- गहमी के बाद सप्ताह में अंत में शो के होस्ट एक्टर सलमान खान इसे पहले से थोड़ा नरम और हल्का बनाते आते हैं।
बीते हफ्ते घर में मचे घमासान के बाद हफ्ते के आखिर में सलमान वीकएंड का वार एपिसोड में घरवालों से हुई गलतियों की सजा और उन्हें नसीहत देते नजर आते हैं। इसी क्रम में इस हफ्ते प्रसारित हुए वीकेंड का वार एपिसोड के दूसरे दिन यानी रविवार को सलमान खान घर के सदस्यों से बातचीत करते नजर आए। इस दौरान सलमान ने ना सिर्फ सभी सदस्यों की गलतियों पर उनकी खिंचाई की, बल्कि कई मजेदार टास्क भी कराए।
