मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में इन दिनों दर्शकों को कई बवाल और हंगामे देखने को मिल रहे हैं। शो अब अपने 7 हफ्ते पूरे करने वाला है। ऐसे में अब शो धीरे-धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे में इसे और दिलचस्प और मजेदार बनाने के लिए मेकर्स शो में कई बदलाव ला रहे हैं। इसके चलते दर्शकों को शो में कई मजेदार मोड़ देखने को मिल रहे हैं। वहीं, अब जल्द ही इस सीजन के बॉटम 6 और टॉप 5 सदस्यों के नाम का खुलासा किया जाएगा।
इसी क्रम में आज प्रसारित हुए बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में हर सीजन की तरह इस सीजन भी मीडिया मेंबर्स घरवालों से सवाल जवाब करने बिग बॉस के घर पहुंचे I घर पहुंचे मीडिया मेंबर्स ने घरवालों से बातचीत करते हुए सबसे पहले सभी वीआईपी सदस्यों से उनके वीआईपी स्टार वापस ले लिए।
वहीं, वीआईपी स्टार्स वापस लेते ही अब घर एक बार फिर पहले की तरह सामान हो गया है। अब घर में कोई भी सदस्य वीआईपी और नॉन वीआईपी कैटेगरी में बंटा नहीं होगा। इधर, वीआईपी स्टार हटाने की खबर सुनते ही घर के कुछ सदस्य खुशी मनाते नजर आए।
सदस्यों के इस रवैए को देख बिग बॉस नाराज हो गए और उन्होंने सभी घरवालों को फटकार लगाते हुए कहा कि सदस्यों से वीआईपी स्टार वापस लेना खुशी मनाने की बात नहीं है। बल्कि यह इस बात को दर्शाता है कि मीडिया से आए लोग उन्हें अभी तक ट्रॉफी का दावेदार नहीं मांगते हैं।
हालांकि, आज का एपिसोड बिग बॉस की फटकार के साथ ही खत्म हो गया। ऐसे में अब दर्शकों को घर वालों के लिए मीडिया मेंबर्स के तीखे सवालों और उनके जवाबों को जानने के लिए कल के एपिसोड का इंतजार करना होगा।
वहीं, आज प्रसारित हुए एपिसोड में बिग बॉस मराठी के होस्ट महेश मांजरेकर और अंतिम फिल्म की स्टार कास्ट आयुष शर्मा और महिमा मकवाना मेहमान बन कर मंच पर पहुंचे। इस दौरान महेश ने सभी घरवालों को उनकी असलियत से रूबरू कराया, तो वहीं आयुष और महिमा ने सभी से एक मजेदार टास्क भी करवाया।
