टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस की 15वें सीजन के फिनाले में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। हालांकि अभी तक शो को उसके फाइनलिस्ट नहीं मिल सके हैं। ऐसे में इस सीजन के फाइनलिस्ट का नाम चुनने के लिए बिग बॉस सभी घर वालों को लगातार टिकट टू फिनाले टास्क करने को दे रहे हैं। लेकिन घरवालों की असहमति और विरोध की वजह से लगातार तीन बार टास्क रद्द होने से अब बिग बॉस भी घरवालों से नाराज हो गए हैं। ऐसे में घर वालों को सजा देने के लिए बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को ऐसा टास्क दिया जिसे वह चाहकर भी रद्द नहीं कर सकते।
दरअसल बिग बॉस ने घर वालों को ऐसा टास्क दिया जो फिनाले के लिए नहीं बल्कि इस शो में बने रहने के लिए हैं। इस टास्क में जीतने वाले कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते नॉमिनेट होने वाले सदस्यों का नाम तय कर सकते हैं। ऐसे में सभी घरवाले इस टास्क को जी जान से करते नजर आए।
इसी क्रम में आज प्रसारित हुए एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट बिग बॉस के लिए टास्क को करते नजर आए। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी टास्क के दौरान कंटेस्टेंट के बीच जोरदार लड़ाई और झगड़े देखने को मिले। टास्क के मुताबिक कंटेस्टेंट्स को एक बॉक्स के अंदर 28 मिनट तक रहना था। हालांकि इस दौरान बाहर मौजूद सदस्य बॉक्स के अंदर बैठे कंटेस्टेंट को बाहर निकालने के लिए उन्हें परेशान करते दिखाई दिए।
इसी बीच जब अभिजीत बॉक्स के अंदर बैठे तो देवोलीना उन्हें बाहर निकालने के लिए कई उपाय करती दिखीं। इस दौरान उन्होंने मिर्ची का धुंधा लगाकर उसे बॉक्स के पास छोड़ दिया। ताकि वह धुएं से परेशान होकर बाहर आ जाए। इसी बीच अभिजीत को इस तरह परेशान करते देख राखी सावंत ने देवोलीना को जमकर फटकार लगाई।
राखी ने कहा कि देवोलीना अभिजीत को अपने काम के लिए यूज करती हैं और मतलब ना होने पर उन्हें इस तरह परेशान करती है और खूब गालियां भी देती हैं। राखी ने कहा कि ‘तू जल्लाद बन रही है। तेरे जैसा घिनौना चेहरा सामने नहीं आया था ना। दोस्त-दोस्त की आड़ में रही तू। सबको इस्तेमाल करती है। घटिया है। हजार चुड़ैल मरी होंगी तब जाकर तू एक पैदा हुई है।’ इसके बाद देवोलीना और राखी के बीच एक जोरदार बहस छिड़ गई। राखी को जवाब देते हुए देवोलीना ने उन्हें घटिया कह दिया।
दरअसल, बीते एपिसोड में अभिजीत द्वारा टास्क में मिले धोखे से नाराज देवोलीना ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। इतना ही नहीं इस दौरान देवोलीना ने उन्हें गाली देते हुए कुत्ता तक कह दिया था। गुस्सा करते हुए देवोलीना ने यह भी कहा था कि वह कुत्ते से भी गए गुजरे हैं। उनके जैसा दोस्त बनाने से अच्छा है कि वह किसी गधे को पालने। देवोलीना की इसी टिप्पणी के वजह से राखी ने आज उन पर जमकर निशाना साधा।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)