दोनों के बीच शुरू हुई कैट फाइट
दरअसल तेजस्वी पिछले काफी समय से घर का कैप्टन बनने की कोशिश में लगी हुई हैं, लेकिन शमिता द्वारा उठाए गए एक कदम ने तेजस्वी का पूरा गेम बिगाड़ दिया। दरअसल शमिता ने तेजस्वी के खिलाफ वोट किया जिसके बाद तेजस्वी के कैप्टेंसी जीतने के चांस पूरी तरह खत्म हो गए। शमिता द्वारा ऐसा किए जाने के बाद तेजस्वी काफी गुस्से में नजर आईं और उन्होंने इस बारे में शमिता से बातचीत की।
तेजस्वी उनके पास गईं और उन्होंने ऐसा करने पर शमिता शेट्टी से स्पष्टीकरण मांगा। जिसका जवाब देते हुए शमिता ने कहा कि वो कैप्टेंसी टास्क अपने लिए खेलना चाहती थीं। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना गेम अपनी तरह से खेला है, मुझे दिक्कत है अगर आप इस घर की कैप्टन बनती हैं तो। जिसके बाद इन दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई।
शमिता की बात का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘ये इन्सिक्योरिटी लग रही है’, तेजस्वी की इस बात को सुनने के बाद शमिता काफी गुस्से में आ गईं और उन्होंने कहा कि मेरे से ऐसी बात मत करना’। शमिता के अलावा तेजस्वी करण कुंद्रा पर भी काफी नाराज होती हुई दिखीं और उन्होंने करण को कहा कि ये गेम कितना ज्यादा ट्विस्ट होता जा रहा है। जिस पर करण ने तेजस्वी को कहा कि ये उनके देखने का नजरिया है।
करण और तेजस्वी के बीच भी बहसबाजी देखने को मिली, जहां तेजस्वी ने कहा, ‘किसी को किसी कि जरूरत नहीं है शो में आगे बढ्ने के लिए’। जिसका जवाब देते हुए करण ने कहा, ‘ये बहुत गलत है, तेरा हमेशा से यही है जब तेरे को गुस्सा आता है तो तू बहुत कुछ सोच लेती है।
करण के ये कहने पर कि ये उनकी प्रोब्लेम है तेजस्वी काफी नाराज हुईं और उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी जरूरत नहीं है और वो वहां से चली गईं। पिछले काफी समय से करण और तेजस्वी के बीच एक प्यारा रिश्ता दर्शकों को देखने को मिल रहा है। क्या इस कैप्टेंसी टास्क के बाद इन दोनों के बीच का रोमांस खत्म हो जाएगा?
