तेजस्वी को लेकर करण हुए पजेसिव
एक तरफ तेजस्वी को जहां करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी की दोस्ती कुछ खास रास नहीं आती, तो वहीं तेजस्वी द्वारा प्यार का इजहार करने के बाद अब करण कुंद्रा उनके लिए काफी पजेसिव हो गए हैं। हाल ही के एक एपिसोड में करण और तेजस्वी के बीच विशाल को लेकर काफी बहसबाजी हुई। तेजस्वी भी करण कुंद्रा के पजेसिव बर्ताव से काफी परेशान नजर आईं।
तेजस्वी के साथ करण का ये बर्ताव उनके प्रशंसकों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर लोगों ने करण को उनके व्यवहार के लिए खूब खरी खोटी सुना। यहां तक की लोगों ने तेजस्वी का समर्थन करते हुए तेजस्वी इज द बॉस, तेजस्वी प्रकाश और बिग बॉस 15 का हैश टैग ट्रेंड किया और अभिनेत्री को सपोर्ट करते हुए नजर आए।
लोगों ने करण कुंद्रा की तुलना शाहिद कपूर के कबीर सिंह के किरदार तक से कर डाली। बता दें कि फिल्म कबीर सिंह में कबीर अपनी प्रेमिका प्रीति को लेकर काफी पजेसिव था। उसी से तुलना करते हुए एक यूजर ने करण कुंद्रा को जमकर ट्रोल किया। यूजर ने अभिनेता की आलोचना करते हुए लिखा, ‘करण की पजेसिवनेस वाकई क्रीपी आदमी जैसी है। सस्ता कबीर सिंह वाइब्स’।
दरअसल करण और तेजस्वी के बीच झगड़े की शुरुआत तब हुई जब विशाल तेजस्वी की जिम करने में मदद कर रहे थे। करण जब तेजस्वी के साथ खाना खाने बैठें तो उन्होंने तेजस्वी को कहा तुझे उसमें ऐसा क्या दिखता है? वह आदमी सबके बारे में बकवास करता है’। तेजस्वी ने करण की बात का जवाब देते हुए कहा कि मैं दूसरों की कही गई बातों पर यकीन नहीं करती। इसके बाद दोनों में काफी बहस हुई’।
हालांकि करण ने तेजस्वी के पास आकर बात को सुलझा लिया। लेकिन तेजस्वी करण के बर्ताव से काफी खफा हुईं। तेजस्वी ने कहा, ‘तुझे फर्क नहीं पड़ता है अगर मैं विशाल के साथ रहूं तो। जिसका जवाब देते हुए करण ने कहा, मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैं जिन चीजों को लेकर पोजेसिव हूं वो मैं सिर्फ विशाल के लिए नहीं हूं, बल्कि तुम्हारे साथ घर का कोई भी सदस्य वैसे रहेगा जैसे मैं हूं तो मैं पजेसिव होंऊंगा। जिसके बाद तेजस्वी ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। क्या तुम्हारी अपनी एक्स-गर्लफ़्रेंड्स के साथ भी यही सोच थी। अगर ऐसा है तो बहुत ही मुश्किल हो जाएगी।
