बिग बॉस 15 टीवी का सबसे चर्चित शो है। इस शो के सीजन 15 की शुरुआत साल 2021 में अक्तूबर महीने में हुई थी और अब लंबे इंतजार के बाद आज यानी 30 जनवरी को बिग बॉस 15 का विनर सबके सामने आ जाएगा। बिग बॉस 15 के टॉप 5 में तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल ने जगह बनाई। लेकिन निशांत ग्रैंड फिनाले से 10 लाख रुपये का ब्रीफकेस लेकर बाहर हो गए। ऐसे में अब सीजन 15 की ट्रॉफी की जंग तेजस्वी, शमिता, करण और प्रतीक से बीच जारी है। लेकिन बिग बॉस 15 का रिजल्ट आने से पहले ही सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश छा गई हैं।
तेजस्वी के समर्थन में उतरे फैंस
बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत के साथ ही फैंस तेजस्वी प्रकाश का सपोर्ट करने सोशल मीडिया पर उतर गए हैं। भारी संख्या में लोग उनके नाम से ट्वीट कर रहे हैं, जिस वजह से अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ‘विजय भव तेजस्वी’ ट्रेंड कर रहा है।
तेजस्वी प्रकाश घर की मजबूत कंटेस्टेंट रही हैं और उन्होंने शो के टॉप 4 में अपनी जगह भी बना ली है। ऐसे में तजस्वी प्रकाश के फैंस काफी खुश हैं और अब सभी उन्हें जीतते हुए देखना चाहते हैं। इसी वजह से फैंस भी तेजस्वी का खूब सपोर्ट कर रहे हैं। बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले से पहले ही ट्विटर पर ‘विजय भव तेजस्वी’ छाया हुआ है। एक फैन ने ट्वीट कर लिखा, ‘अरे, इस सीजन में मुझे तेजस्वी प्रकाश बहुत पसंद हैं क्योंकि वह बहुत मजबूत हैं और अपनी बात साफ-साफ रखती हैं। विजयी भव तेजस्वी।
दूसरे यूजर ने तेजस्वी का समर्थन करते हुए लिखा, ‘यह #BB15 का समापन दिन है और #TejasswiPrakash को ट्रॉफी उठाते हुए देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। क्या आप उत्साहित हैं? विजयी भव तेजस्वी।’ एक और फैन ने लिखा, ‘तेजस्वी आप कमाल की लड़की हैं। आप बिग बॉस सीजन 15 की विजेता हैं। आपने इस गेम को बहुत ही शानदार तरीके से खेला है। विजयी भव तेजस्वी।’ ऐसे की कई फैंस भी ट्वीट कर रहे हैं।
तेजस्वी प्रकाश को मिला करण कुंद्रा का साथ
तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की मजबूत कंटेस्टेंट रही हैं। उन्होंने जब घर में एंट्री की थी, तब ही फैंस उत्साहित हो गए थे और तेजस्वी के खेल ने फैंस का दिल जीत लिया। घर में उनकी शमिता शेट्टी से बिल्कुल भी नहीं बनी। लेकिन उन्हें घर में सच्चा प्यार भी मिला। शो में उनकी और करण कुंद्रा की नजदीकियां बढ़ीं। आज के समय में दोनों डेट कर रहे हैं।
बता दें कि फिनाले में शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, रश्मि देसाई, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने अपनी जगह बनाई थी। लेकिन रश्मि देसाई बिग बॉस 15 के टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाईं। वह शो से बाहर हो गईं और निशांत भट्ट भी 10 लाख रुपये लेकर गेम से बाहर हो गए। अब बिग बॉस 15 की ट्रॉफी की जंग शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच जारी है।
