जय भानुशाली ने दी थी सफाई
जय से जब मीडिया रिपोर्टर ने पूछा था कि आप अपने फैन फॉलोइंग की वजह से क्या अच्छा गेम नहीं खेल रहे हैं, तो जय ने अपनी सफाई देते हुए कहा, ‘उन्होंने घर में लोगों से दोस्ती करने में अपना समय बहुत व्यर्थ किया है, पहले दिन से। हाल ही में सलमान खान ने घरवालों के सामने ये घोषणा की थी कि सिर्फ टॉप 5 कंटेस्टेंट ही गेम में आगे जाएंगे बाकी सबको ये घर छोड़कर जाना पड़ेगा। जिसे सुनने के बाद सभी घरवाले हैरान हो गए थे।
जब मीडिया वालों के सवालों-जवाबों का सिलसिला खत्म हुआ उसके बाद उन्होंने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम की घोषणा की। लेकिन हर कोई ये सुनकर हैरान हो गया कि टॉप फाइव में जय भानुशाली का नाम नहीं था। खुद का नाम टॉप 5 में न होने से जय भानुशाली भी काफी हैरान हुए। हालांकि जहां घर में सभी को ये लग रहा है कि मीडिया द्वारा दिया गया ये फैसला सही है तो वहीं अब जय के समर्थन में उनकी खास दोस्त टीना दत्ता खड़ी हो गई हैं।
टेलीविजन अभिनेत्री टीना दत्ता ने अपने दोस्त का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि आखिर उन्हें क्यों लगता है कि जय को ये शो जीतना चाहिए। टीना दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर जय भानुशाली की एक तस्वीर साझा की और उन्होंने सोशल मीडिया पर बहुत ही मजबूत तरीके से उनके गेम के बारे में अपनी राय रखी।
टीना दत्ता ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘जय एक स्टार हैं। वो जिस आत्मविश्वास और संयम के साथ खुद को घर में संभाल रहे हैं वह वाकई तारीफ के काबिल है। वह सही बात करते हैं और फुटेज लेने के लिए किसी भी तरह की फालतू बकवास नहीं करते हैं। उनमें विनर बनने की हर काबिलियत है और मैं चाहती हूं कि वो इस सीजन के विनर बनें। वो डिजर्व करते हैं’।
जय भानुशाली के गेम के बारे में सलमान खान भी हर वीकेंड के वार में उन्हें आगाह करते हुए नजर आते हैं। हालांकि अब तक जय भानुशाली का घर में कोई भी खास दोस्त नहीं बना, लेकिन अब धीरे-धीरे विशाल के साथ उनकी दुश्मनी घर में गहरी होती जा रही है।
