घर में पहुंचे एक्स कंटेस्टेंट
बिग बॉस 15 में पिछले अलग-अलग सीजन्स में नजर आ चुके कंटेस्टेंट मेहमान बनकर पहुंचे। जहां उन्होंने कुछ घरवालों से अपनी शिकायतें सामने रखी। सीजन 7 की काम्या पंजाबी, बिग बॉस 8 के विजेता गौतम गुलाटी, बिग बॉस 13 में से रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी घर में पहुंचे जहां उन्होंने उन-उन कंटेस्टेंट को अपने सामने खड़ा किया जिनसे उन्हें काफी शिकायतें थीं। इन सेलिब्रेटीज ने घरवालों से बातचीत की और उन्हें रियलिटी चेक भी दिया।
बिग बॉस ने घर में आए मेहमानों को सिर्फ अपनी शिकायतें ही घरवालों तक पहुंचाने का मौका नहीं दिया बल्कि घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स में से किसी एक कंटेस्टेंट को बचाने का मौका दिया। सबसे पहले रश्मि देसाई ने विशाल कोटियन को सुरक्षित किया, उसके बाद गौतम गुलाटी ने तेजस्वी प्रकाश और देवोलीना ने जय भानुशाली को सेव किया। हालांकि काम्या किसे सुरक्षित करेंगी ये जानना अभी बाकी है।
रश्मि देसाई ने घर में आते ही सबसे पहले जय भानुशाली को अपने सामने खड़ा किया। रश्मि ने जय को कहा, ‘मैं तुम्हें बाहर से जानती हूं और ये तुम्हारा व्यक्तित्व नहीं है। जब भी अपनी राय सामने रखने की बात आती है तो तुम कदम पीछे ले लेते हो। प्रिंसिपल और सब इस घर में नहीं चलते हैं। तुम बातों को शुगरकोट करते हो। रश्मि ने जय को समझाया जिसके बाद उन्होंने विशाल को कहा कि तुम अच्छा गेम खेल रहे थे लेकिन अचानक ही तुम्हें क्या हो गया है। तुम चतुर हो लेकिन कहा चतुराई होनी चाहिए उसका ध्यान दो
गौतम ने पहले तो प्रतीक को समझाया कि घर में थोड़े दोस्त बनाए। प्रतीक के बाद गौतम ने जय को बुलाया और उन पर कुछ तीखे सवाल छोड़े। हालांकि जय ने अपना साइड रखा, लेकिन गौतम ने कहा कि आपका एक बहुत ही प्यारा साइड है जो दर्शक देखना चाहते हैं ये साइड वो नहीं देखना चाहते। आपको कुछ करके दिखाने की जरूरत है।
देवोलीना ने कहा कि आप शुरुआत में मुझे बहुत मनोरंजक लगते थे। लेकिन आप जैसे यहां से वहां करते हैं, लेकिन किसी रिश्ते को यूज मत कीजिये। जिसके बाद विशाल कोटियन और देवोलीना के बीच काफी बहस हो गई। इसी के साथ शमिता को जब देवोलीना ने ये समझाया कि अफसाना ने उनसे माफी मांगी और शमिता ने उनसे एक बार भी माफी नहीं मांगी मुझे लगा वो गलत है। जिसको लेकर दोनों के बीच बहस हो गई।
