बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। ये बात सच है कि, घर में हर कोई जीतने के लिए खेल रहा है, लेकिन प्रतीक सहजपाल का माइंड गेम घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स की प्लानिंग को बिगाड़ने का काम कर रहा है। इसकी झलक आज के एपिसोड में भी देखने को मिली। 18 अक्तूबर के एपिसोड में शमिता शेट्टी की कैप्टेंसी खत्म हुई, जिसके बाद मुख्य घर से मौजूद तीन कंटेस्टेंट्स यानी प्रतीक सहजपाल, जय भानुशाली और निशांत भट्ट का कैप्टेंसी टास्क में एक-दूसरे से सामना-सामना हुआ। लेकिन इस टास्क की शुरुआत में ही प्रतीक ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी वजह से जय भानुशाली का गेम शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया।
दरअसल, कैप्टेंसी के लिए बिग बॉस की तरफ से घर में एक टास्क दिया गया, जिसमें प्रतीक, जय और निशांत को ट्रेड मिल मशीन पर जंगलवासियों से ज्यादा से ज्यादा चलाना था। इस टास्क की शुरुआत से पहले जय भानुशाली और निशांत भट्ट सभी जंगलवासियों से बातचीत करते नजर आए थे, ताकी उनकी मशीन ज्यादा से ज्यादा चल सके। लेकिन इस दौरान प्रतीक कुछ और ही करते नजर आए थे।
हुआ ये कि, प्रतीक ने गेम शुरू होने से पहले ही जय भानुशाली की मशीन की कील छिपा दिया। प्रतीक ने जय की मशीन की एक कील निकालकर अपनी जेब में रखी ली। जिसके बाद जय ने घर में जमकर बवाल किया। इतना ही नहीं, जब जय भानुशाली घर में सभी से मशीन के कील के बारे में पूछ रहे थे, तब प्रतीक ने साफ मना करते हुए कहा कि, उन्होंने मशीन की कोई कील नहीं ली। लेकिन जय बार-बार कह रहे थे कि, उन्हें सिर्फ प्रतीक पर ही शक है।
हालांकि, बिग बॉस के घर का कैप्टेंसी टास्क इसी हंगामे के बीच शुरू हुआ। लेकिन प्रतीक की हरकत की वजह से गुस्साए जय ने इस टास्क को ज्यादा देर चलने नहीं दिया। उन्होंने भी कुछ देर बाद ही प्रतीक की ट्रेड मील मशीन की कील को बाहर की ओर फेंक दिया, जिस वजह से निशांत भट्ट ज्यादा मेहनत किए बिना जीत गए और घर में इस हफ्ते के कैप्टन बन गए। ये कहना गलत नहीं होगा कि, प्रतीक और जय भानुशाली के खराब गेम प्लान की वजह से निशांत बिना लड़े ही घर के कैप्टन बन गए।
बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। ये बात सच है कि, घर में हर कोई जीतने के लिए खेल रहा है, लेकिन प्रतीक सहजपाल का माइंड गेम घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स की प्लानिंग को बिगाड़ने का काम कर रहा है। इसकी झलक आज के एपिसोड में भी देखने को मिली। 18 अक्तूबर के एपिसोड में शमिता शेट्टी की कैप्टेंसी खत्म हुई, जिसके बाद मुख्य घर से मौजूद तीन कंटेस्टेंट्स यानी प्रतीक सहजपाल, जय भानुशाली और निशांत भट्ट का कैप्टेंसी टास्क में एक-दूसरे से सामना-सामना हुआ। लेकिन इस टास्क की शुरुआत में ही प्रतीक ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी वजह से जय भानुशाली का गेम शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया।
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल, कैप्टेंसी के लिए बिग बॉस की तरफ से घर में एक टास्क दिया गया, जिसमें प्रतीक, जय और निशांत को ट्रेड मिल मशीन पर जंगलवासियों से ज्यादा से ज्यादा चलाना था। इस टास्क की शुरुआत से पहले जय भानुशाली और निशांत भट्ट सभी जंगलवासियों से बातचीत करते नजर आए थे, ताकी उनकी मशीन ज्यादा से ज्यादा चल सके। लेकिन इस दौरान प्रतीक कुछ और ही करते नजर आए थे।
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
हुआ ये कि, प्रतीक ने गेम शुरू होने से पहले ही जय भानुशाली की मशीन की कील छिपा दिया। प्रतीक ने जय की मशीन की एक कील निकालकर अपनी जेब में रखी ली। जिसके बाद जय ने घर में जमकर बवाल किया। इतना ही नहीं, जब जय भानुशाली घर में सभी से मशीन के कील के बारे में पूछ रहे थे, तब प्रतीक ने साफ मना करते हुए कहा कि, उन्होंने मशीन की कोई कील नहीं ली। लेकिन जय बार-बार कह रहे थे कि, उन्हें सिर्फ प्रतीक पर ही शक है।
निशांत भट्ट
– फोटो : सोशल मीडिया
हालांकि, बिग बॉस के घर का कैप्टेंसी टास्क इसी हंगामे के बीच शुरू हुआ। लेकिन प्रतीक की हरकत की वजह से गुस्साए जय ने इस टास्क को ज्यादा देर चलने नहीं दिया। उन्होंने भी कुछ देर बाद ही प्रतीक की ट्रेड मील मशीन की कील को बाहर की ओर फेंक दिया, जिस वजह से निशांत भट्ट ज्यादा मेहनत किए बिना जीत गए और घर में इस हफ्ते के कैप्टन बन गए। ये कहना गलत नहीं होगा कि, प्रतीक और जय भानुशाली के खराब गेम प्लान की वजह से निशांत बिना लड़े ही घर के कैप्टन बन गए।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
-
Bigg Boss 15: घर के प्रमुख सदस्यों को मिला ढेर सारा राशन, तेजस्वी प्रकाश ने फिर दिखाया फिल्मी अंदाज
-
Bigg Boss 15: विशाल और जय की दोस्ती में पड़ने लगी है दरार, तेजस्वी ने दिया इस दोस्त का साथ