करण ने फैंस की उम्मीद पर फेरा पानी
हालांकि पहले और दूसरे हफ्ते अपनी जबरदस्त गेम के लिए सभी से प्यार बटोरने वाले करण कुंद्रा ने दसवें हफ्ते में आते-आते अपने चाहने वालों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जहां सितारों से लेकर फराह खान और हर फैन करण के अंदर बिग बॉस 15 के विजेता को देखता था तो अब दर्शकों की बल्कि उनके अपने चाहने वालों की राय भी उनके गेम को लेकर बदल चुकी है।
सलमान खान ने करण को उनके गेम का आईना दिखाते हुए कहा कि उनके खुद के प्रशंसक जो उनसे प्यार करते थे अब उनकी राय उनकी गेम के लिए क्या है वो खुद ही सुन लें। जिसके बाद उनके फैन का एक वीडियो प्ले हुआ और उनके फैन ने करण के गेम पर अपनी नाराजगी जाहिर की और साथ ही कहा अब वो उन्हें फिनाले में नहीं देखा चाहते।
करण कुंद्रा के एक फैन ने कहा, ‘वैसे तो मैं चाहता था कि करण कुंद्रा जी जरूर फाइनल में आएं, लेकिन जिस तरह से वो अपने व्यक्तित्व को छुपा रहे हैं। अब तक अपने गेम को सामने नहीं लाए हैं, इसलिए मैं उन्हें फाइनल में नहीं देखना चाहता। पहले मैं उन्हें अपना समर्थन देता था क्योंकि मुझे लगता था वो बहुत अच्छा खेलेंगे, लेकिन वो फेक ही खेल रहे हैं, जो मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं है।
दरअसल बिग बॉस 15 के मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए सभी सदस्यों के फैंस को अपनी-अपनी दिल की बात रखने का मौका दिया। बिग बॉस ने फैंस से ये पूछा कि घर में कौन सा सदस्य है जो बिग बॉस के फिनाले में पहुंचने के काबिल नहीं है। सलमान खान ने बताया कि हमें ये फीड बैक आया है। ये आपके फैन हुआ करते थे अब आपसे नाराज हैं।
पहले हफ्ते में करण का गेम पसंद करने वाले कई सितारों ने घर में एंट्री लेते ही करण कुंद्रा के गेम को लेकर सवाल उठाए। इसी के साथ उनके जो करीबी दोस्त घर में आए उन्होंने भी करण को अपने तेजस्वी के साथ रिश्ते को परे रखकर गेम पर फोकस करने की सलाह दी। हालांकि करण ने हमेशा ये कहा कि वो उनकी बात को समझेंगे, लेकिन हर हफ्ते के साथ उनका गेम और अधिक वीक हो गया।
