बिग बॉस टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल और पॉपुलर रियलिटी शो है, जिसके 15 सीजन आ चुके हैं। बिग बॉस की शुरुआत से पहले हर बार ये सवाल उठता है कि क्या आने वाले सीजन को सलमान खान होस्ट करेंगे। लेकिन अब ये सवाल सीजन 16 के आने से पहले ही शुरू हो गया है। बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान से ही ये सवाल किया गया कि क्या वह सीजन 16 को होस्ट करेंगे। दरअसल, बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में दीपिका पादुकोण, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य कारवा ने एंट्री की। इस दौरान दीपिका पादुकोण ने सलमान खान से बिग बॉस 16 से जुड़ा सवाल किया।
शो में एक गेम के दौरान दीपिका पादुकोण ने सलमान खान से पूछा कि क्या वह आने वाले सीजन को होस्ट करेंगे। लेकिन सलमान खान ने जो जवाब दिया। उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। सलमान खान ने दीपिका के सवाल के जवाब में एक शर्त रखी और बताया कि वह तब ही अगले सीजन में नजर आएंगे। जब उनकी ये डिमांड पूरी होगी।
बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में ‘गहराइयां’ की टीम अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुची। इस दौरान दीपिका पादुकोण ने सलमान खान से पूछा कि क्या वह इस शो का अगला सीजन होस्ट करेंगे? इस दौरान सलमान खान ने दीपिका सामने एक शर्त रखी और बताया कि वह अगले सीजन को तब ही होस्ट करेंगे जब मेकर्स उनकी पेमेंट को बढ़ा देंगे। इस बात पर दीपिका सलमान खान से एक मजाक भी करती हैं।
दीपिका सलमान खान को कहती हैं कि आपके पास दो ऑप्शन हैं। आप अगला सीजन होस्ट करें या फिर आप सिद्धार्थ चतुर्वेदी को किस करें। सलमान इस बात पर कहते हैं कि वह बिग बॉस कम पैसों में होस्ट करने के लिए तैयार हैं। वह फ्री में भी होस्ट कर देंगे। लेकिन सिद्धार्थ को किस नहीं करेंगे। इस दौरान सिद्धार्थ सलमान खान के हाथ पर किस करने आगे आते हैं लेकिन सलमान खान मस्ती मजाक के साथ मना कर देते हैं।
सलमान खान बिग बॉस को लंबे समय से होस्ट कर रहे हैं। लेकिन बिग बॉस का नया सीजन जब भी शुरू होता है तब सलमान खान से जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आने लग जाती हैं। हर रिपोर्ट में बिग बॉस के लिए सलमान खान की फीस को लेकर दावा किया जाता है। जब सीजन 15 शुरू हुआ था तब दावा किया गया था कि सलमान खान ने इस सीजन के लिए 350 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है।
बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है। इस सीजन में तेजस्वी प्रकाश विनर रही हैं। बिग बॉस 15 के टॉप 3 में तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा ने जगह बनाई। लेकिन तेजस्वी ने दोनों को हराकर बिग बॉस 15 की ट्रॉफी को अपने नाम किया।
