बिग बॉस कंटेस्टेंट्स
– फोटो : सोशल मीडिया
मशहूर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का विवादों से गहरा नाता रहा है। शो के हर सीजन में दर्शकों को कोई ना कोई ऐसा विवाद देखने को मिलता है जो उस सीजन की याद हमेशा ताजा करता है। बिग बॉस का 15वां सीजन भी अपने ऐसे ही कई विवादों के लिए जाना जाएगा। हालांकि अब शो के विजेता के नाम का एलान करने में 1 दिन का समय बाकी है। रविवार को प्रसारित होने वाले शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में इस सीजन के विजेता का नाम घोषित किया जाएगा। लेकिन शो खत्म होने से पहले शो में फिर तेजस्वी और शमिता का झगड़ा देखने को मिला। दरअसल, तेजस्वी प्रकाश द्वारा शमिता शेट्टी को आंटी कहने पर ना सिर्फ घर में जमकर बवाल हुआ बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजस्वी की जमकर क्लास लगी। शमिता के फैंस से लेकर कई कलाकारों तक ने तेजस्वी की इस टिप्पणी पर उन्हें फटकार लगाई।
इतना ही नहीं शनिवार को प्रसारित हुए ग्रैंड फिनाले के पहले भाग के एपिसोड में भी शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश इस मुद्दे पर आपस में भिड़ गईं। साथ ही शमिता शेट्टी का सपोर्ट करने पहुंचे उनके बॉयफ्रेंड राकेश बापट ने भी तेजस्वी पर जमकर गुस्सा निकाला। लेकिन शमिता शेट्टी बिग बॉस की पहली ऐसी कंटेस्टेंट नहीं हैं, जिन्हें एज शेमिंग का शिकार होना पड़ा हो। इससे पहले भी बीते सीजन में कई कंटेस्टेंट्स को उम्र के चलते ताने सुनाए गए। आइए जानते हैं बिग बॉस के ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट्स के बारे में-
राखी सावंत (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
राखी सावंत
एंटरटेनमेंट क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत भी बिग बॉस के घर में एज शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। बिग बॉस के सदस्य रह चुके अली गोनी ने राखी सावंत को बुआ कह कर पुकारा था, जिसके बाद राखी ने उनका जमकर विरोध किया था।
सिद्धार्थ शुक्ला
– फोटो : सोशल मीडिया
सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस 13 के विनर रहे दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को भी एज शेमिंग झेलनी पड़ी थी। दरअसल, शो में लड़ाई के दौरान माहिरा शर्मा ने सिद्धार्थ को गुस्से में बुड्ढा कह दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एड्रेस पूरी तरह ट्रोल हुई थीं।
एजाज खान
– फोटो : सोशल मीडिया
एजाज खान
बिग बॉस 14 में नजर आए अभिनेता एजाज खान को भी कई बार एज शेमिंग का सामना करना पड़ा। एक टास्क के दौरान शो के ही सदस्य राहुल वैद्य ने उन पर निशाना साधते हुए कहा था, भागो मत उम्र के लिए अच्छा नहीं है।
कश्मीरा शाह
– फोटो : सोशल मीडिया
कश्मीरा शाह
अपने बेबाक और तेज तर्रार अंदाज के लिए मशहूर अदाकारा कश्मीरा शाह भी एज शेंमिंग का शिकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस को बिग बॉस 14 में निक्की तंबोली ने उनकी उम्र को लेकर टारगेट किया था।