भोजपुरी सिनेमा में गायक रितेश पांडे एक बड़ा नाम हो चुके हैं। अपने गानों के चलते वो अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। रितेश पांडे का एक और गाना आजकल यू-ट्यूब पर धूम मचा रहा है। इस गाने के बोल हैं ‘हम तो तेरे आशिक हैं’। ये गाना अभिनेता जितेंद्र पर बॉलीवुड में फिल्माया गया था। लेकिन इस गाने का ये भोजपुरी रिमेक्स वर्जन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
रितेश पांडे का गाना ‘हम तो तेरे आशिक हैं’ का ये भोजपुरी वर्जन यू-ट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। ये चैनल सारेगामा हम भोजपुरी चैनल है। इस गाने को गाने के साथ साथ स्क्रीन पर भी खुद रितेश दिखाई दिए हैं। उनके साथ इस गाने में अभिनेत्री श्वेता महारा भी दिखाई दे रही हैं। इस गाने में दोनों के बीच की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है।
2 मिलियन व्यू
इस गाने की लोकप्रियता को कुछ ऐसे समझा जा सकता है कि करीब एक दिन के अंदर ही इसे 2 मिलियन यानि 20 लाख बार देखा जा चुका है। इस गाने पर लोगों के 3 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। इस गाने को 60 हजार से ज्यादा लोग अभी तक लाइक कर चुके हैं।
गाने की पूरी टीम
इस भोजपुरी गाने को रितेश पांडे ने गाया है। जबकि वीडियो में भी रिेतेश अभिनेत्री श्वेता के साथ दिखाई पड़ रहे हैं। इस गाने के बोल जेडी बहादुर ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है। इस गाने के डायरेक्टर टीम संजू यानि गुंजन हैं। कोरियोग्राफी की बात करें तो वो जिम्मेदारी लकी विश्वकर्मा ने निभाई है।
ऑरिजिनल गाने की पहचान
अभिनेता जितेंद्र पर फिल्माए इस ऑरिजन गीत को लता मंगेशकर और मुकेश ने गाया था। उनकी आवाज में इस गाने को खूब पंसद किया गया है। आज भी ये गाना लोगों में बेहद लोकप्रिय है।