स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जेनेवा
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 27 Feb 2022 02:47 AM IST
सार
शनिवार को अंतरराष्ट्रीय स्काई फेडरेशन (एफआईएस) ने प्रतियोगिता खत्म होने के 9 दिन बाद अपील को मंजूर करते हुए बीजिंग ओलंपिक में जूरी के पेनाल्टी को पलट दिया।
फेनी स्मिथ
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
बीजिंग ओलंपिक में गलत निर्णय की वजह से चौथे स्थान पर भेजी गईं स्विट्जरलैंड की फेनी स्मिथ को फिर से तीसरे स्थान दिया जाएगा। उन्हें महिलाओं की स्की क्रॉस स्पर्धा में कांस्य पदक दिया जाएगा।
शनिवार को अंतरराष्ट्रीय स्काई फेडरेशन (एफआईएस) ने प्रतियोगिता खत्म होने के 9 दिन बाद अपील को मंजूर करते हुए बीजिंग ओलंपिक में जूरी के पेनाल्टी को पलट दिया।
एफआईएस ने कहा कि जूरी का निर्णय गलत था। स्मिथ को 17 फरवरी को आयोजित स्कीअर स्पर्धा में अन्य खिलाड़ियों से संपर्क करने का दोषी पाया गया था, जिसके आधार पर जूरी ने बिना चेतावनी जारी किए पीला कार्ड दिखाया था।
इससे वह तीसरे स्थान से हटकर चौथे स्थान पर पहुंच गए थे। उस वक्त स्पर्धा में चौथे स्थान पर मौजूद जर्मनी की डेनिला मायर को कांस्य पदक दिया गया था। अब इस नए निर्णय की वजह से मायर अपना अपना पदक खो देंगी।