Tech
BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA: आईफोन के लिए भी लॉन्च हुआ गेम, अब कर सकते हैं डाउनलोड
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 18 Aug 2021 11:24 AM IST
सार
वेलकम रिवॉर्ड के तौर पर प्लेयर्स को Recon Mask, Recon Outfit, Celebration Expert Title और 300AG मिलेगा जिसे बाद में रिडीम किया जा सकेगा।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
लॉन्चिंग के बाद एंड्रॉयड डिवाइस पर गेम ने 50 मिलियन डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है। गेम के डेवलप करने वाली कंपनी KRAFTON ने इसकी जानकारी प्रेस रिलीज में की है। कंपनी ने आईओएस पर लॉन्चिंग के बाद वेलकम रिवॉर्ड की भी घोषणा की है। वेलकम रिवॉर्ड के तौर पर प्लेयर्स को Recon Mask, Recon Outfit, Celebration Expert Title और 300AG मिलेगा जिसे बाद में रिडीम किया जा सकेगा।
बता दें कि हाल ही में गूगल प्ले-स्टोर पर 50 मिलियन डाउनलोड पूरे होने के बाद कंपनी ने हमेशा के लिए इन-गेन गैलेक्सी मैसेंजर आउटफिट प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर देने का एलान किया है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही रिवॉर्ड की घोषणा की थी जिसके बाद डाउनलोडिंग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।
विस्तार
लॉन्चिंग के बाद एंड्रॉयड डिवाइस पर गेम ने 50 मिलियन डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है। गेम के डेवलप करने वाली कंपनी KRAFTON ने इसकी जानकारी प्रेस रिलीज में की है। कंपनी ने आईओएस पर लॉन्चिंग के बाद वेलकम रिवॉर्ड की भी घोषणा की है। वेलकम रिवॉर्ड के तौर पर प्लेयर्स को Recon Mask, Recon Outfit, Celebration Expert Title और 300AG मिलेगा जिसे बाद में रिडीम किया जा सकेगा।
बता दें कि हाल ही में गूगल प्ले-स्टोर पर 50 मिलियन डाउनलोड पूरे होने के बाद कंपनी ने हमेशा के लिए इन-गेन गैलेक्सी मैसेंजर आउटफिट प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर देने का एलान किया है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही रिवॉर्ड की घोषणा की थी जिसके बाद डाउनलोडिंग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।