टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 18 Aug 2021 11:24 AM IST
सार
वेलकम रिवॉर्ड के तौर पर प्लेयर्स को Recon Mask, Recon Outfit, Celebration Expert Title और 300AG मिलेगा जिसे बाद में रिडीम किया जा सकेगा।
एक महीने के इंतजार के बाद आखिरकार BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA को आईओएस यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA का फेसबुक पेज भी अपडेट हो गया है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को अब गूगल प्ले-स्टोर से अलावा एपल के एप स्टोर से भी मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पबजी के नए अवतार बैटलग्राउंड्स मोबाइल एप इसी साल दो जुलाई को लॉन्च हुआ था।
लॉन्चिंग के बाद एंड्रॉयड डिवाइस पर गेम ने 50 मिलियन डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है। गेम के डेवलप करने वाली कंपनी KRAFTON ने इसकी जानकारी प्रेस रिलीज में की है। कंपनी ने आईओएस पर लॉन्चिंग के बाद वेलकम रिवॉर्ड की भी घोषणा की है। वेलकम रिवॉर्ड के तौर पर प्लेयर्स को Recon Mask, Recon Outfit, Celebration Expert Title और 300AG मिलेगा जिसे बाद में रिडीम किया जा सकेगा।
बता दें कि हाल ही में गूगल प्ले-स्टोर पर 50 मिलियन डाउनलोड पूरे होने के बाद कंपनी ने हमेशा के लिए इन-गेन गैलेक्सी मैसेंजर आउटफिट प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर देने का एलान किया है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही रिवॉर्ड की घोषणा की थी जिसके बाद डाउनलोडिंग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।
विस्तार
एक महीने के इंतजार के बाद आखिरकार BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA को आईओएस यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA का फेसबुक पेज भी अपडेट हो गया है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को अब गूगल प्ले-स्टोर से अलावा एपल के एप स्टोर से भी मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पबजी के नए अवतार बैटलग्राउंड्स मोबाइल एप इसी साल दो जुलाई को लॉन्च हुआ था।
लॉन्चिंग के बाद एंड्रॉयड डिवाइस पर गेम ने 50 मिलियन डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है। गेम के डेवलप करने वाली कंपनी KRAFTON ने इसकी जानकारी प्रेस रिलीज में की है। कंपनी ने आईओएस पर लॉन्चिंग के बाद वेलकम रिवॉर्ड की भी घोषणा की है। वेलकम रिवॉर्ड के तौर पर प्लेयर्स को Recon Mask, Recon Outfit, Celebration Expert Title और 300AG मिलेगा जिसे बाद में रिडीम किया जा सकेगा।
बता दें कि हाल ही में गूगल प्ले-स्टोर पर 50 मिलियन डाउनलोड पूरे होने के बाद कंपनी ने हमेशा के लिए इन-गेन गैलेक्सी मैसेंजर आउटफिट प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर देने का एलान किया है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही रिवॉर्ड की घोषणा की थी जिसके बाद डाउनलोडिंग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
app store battlegrounds mobile india, battleground mobile india app store, battleground mobile india apple store, battleground mobile india ios, battleground mobile india ios download, Battlegrounds mobile india, ios battlegrounds, ios bgmi, Mobile Apps Hindi News, Mobile Apps News in Hindi, Technology News in Hindi