Entertainment

Baisakhi Special Song: ये पांच बैसाखी सॉन्ग त्योहार का मजा कर देंगे दोगुना, थिरकने पर हो जाएंगे मजबूर

सार

बैसाखी का त्योहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाता है और हर तरफ रौनक ही रौनक दिखाई देती है। आप भी बैसाखी के त्योहार पर कुछ गानों को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये गाने आपके त्योहार का मजा और भी ज्यादा बढ़ा देंगे।

ख़बर सुनें

बैसाखी का त्योहार पंजाबी परिवारों के लिए तो खास होता ही है, लेकिन पूरे देश के साथ विदेशों में बसने वाले भारतीय भी इस त्योहार को पूरे धूम-धाम से मनाते हैं। अगर बात बैसाखी की हो और ढोल नगाड़े, भांगड़ा के साथ धमाकेदार पंजाबी गानों का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। 14 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाता है और हर तरफ रौनक ही रौनक दिखाई देती है। आप भी बैसाखी के त्योहार पर कुछ गानों को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये गाने आपके त्योहार का मजा और भी ज्यादा बढ़ा देंगे।

आई बैसाखी 
मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की हिट फिल्म ‘सज्जन सिंह रंग रूज’ का बैसाखी स्पेशल सॉन्ग जोश से भर देता है। ये गाना सुनने के बाद आप खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे।

अपना पंजाब होवे
पंजाबी संगीत गायक गुरदास मान का गाया हुआ गाना उनके अच्छे गीतों में से एक है। ये गाना जहां पंजाब के रहन-सहन को दिखाता है, तो वहीं इस गाने में पंजाब की ठेठ संस्कृति को भी बखूबी गीत के बोलों में पिरोया गया है।

मेरे देश की धरती
बॉलीवुड में भी कई ऐसे गाने हैं जिन्हें बैसाखी के मौके पर बजाया जा सकता है। इन गानों में से एक है ‘मेरे देश की धरती’ ये गाना बैसाखी के त्योहार पर एक दम सही बैठता है, क्योंकि बैसाखी का त्योहार मुख्य रूप से फसल पकने की खुशी में मनाया जाता है और ये गाना भी लहलहाते खेतों पर फिल्माया गया है।

ऐसा देस है मेरा
फिल्म वीर-जारा का गाना ‘ऐसा देस है मेरा’ हरे-भरे खेतों और खुले नीले आकाश के साथ पंजाब के खूबसूरत ग्रामीण इलाकों को जीवंत करता है।उदित नारायण, लगा मंगेशकर, गुरदास मान और पृथा मजूमदार द्वारा गाया गया, यह ट्रैक आपकी बैसाखी प्लेलिस्ट में बिलकुल फिट बैठता है।

नंबर वन पंजाबी
बॉलीवुड फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’  का गाना ‘नंबर वन पंजाबी’ आपके बैसाखी के त्योहार के जोश को दोगुना बढ़ा देता है। ये गाना सुनने के बाद आपके पैर जरूर थिरकने लगेंगे। इस गाने को आपको अपनी बैसाखी प्ले लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए।

विस्तार

बैसाखी का त्योहार पंजाबी परिवारों के लिए तो खास होता ही है, लेकिन पूरे देश के साथ विदेशों में बसने वाले भारतीय भी इस त्योहार को पूरे धूम-धाम से मनाते हैं। अगर बात बैसाखी की हो और ढोल नगाड़े, भांगड़ा के साथ धमाकेदार पंजाबी गानों का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। 14 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाता है और हर तरफ रौनक ही रौनक दिखाई देती है। आप भी बैसाखी के त्योहार पर कुछ गानों को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये गाने आपके त्योहार का मजा और भी ज्यादा बढ़ा देंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

10
Entertainment

Plastic Surgery: इन अभिनेत्रियों ने गर्व से कबूल किया प्लास्टिक सर्जरी कराना, कई हुई थीं ट्रोल्स का शिकार

10
Desh

XE Variant: कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने विशेषज्ञों के साथ की बैठक 

10
Sports

जूनियर विश्वकप: कांस्य पदक के मुकाबले में शूटआउट में हारी महिला हॉकी टीम, इंग्लैंड से मिली हार

9
Entertainment

KGF Chapter 1 Recap: सोने की खदान… गरुड़ा और रॉकी भाई, चैप्टर-2 देखने से पहले पढ़ें केजीएफ चैप्टर-1 की पूरी कहानी

To Top
%d bloggers like this: