सार
बैसाखी का त्योहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाता है और हर तरफ रौनक ही रौनक दिखाई देती है। आप भी बैसाखी के त्योहार पर कुछ गानों को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये गाने आपके त्योहार का मजा और भी ज्यादा बढ़ा देंगे।
बैसाखी का त्योहार पंजाबी परिवारों के लिए तो खास होता ही है, लेकिन पूरे देश के साथ विदेशों में बसने वाले भारतीय भी इस त्योहार को पूरे धूम-धाम से मनाते हैं। अगर बात बैसाखी की हो और ढोल नगाड़े, भांगड़ा के साथ धमाकेदार पंजाबी गानों का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। 14 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाता है और हर तरफ रौनक ही रौनक दिखाई देती है। आप भी बैसाखी के त्योहार पर कुछ गानों को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये गाने आपके त्योहार का मजा और भी ज्यादा बढ़ा देंगे।
आई बैसाखी
मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की हिट फिल्म ‘सज्जन सिंह रंग रूज’ का बैसाखी स्पेशल सॉन्ग जोश से भर देता है। ये गाना सुनने के बाद आप खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे।
अपना पंजाब होवे
पंजाबी संगीत गायक गुरदास मान का गाया हुआ गाना उनके अच्छे गीतों में से एक है। ये गाना जहां पंजाब के रहन-सहन को दिखाता है, तो वहीं इस गाने में पंजाब की ठेठ संस्कृति को भी बखूबी गीत के बोलों में पिरोया गया है।
मेरे देश की धरती
बॉलीवुड में भी कई ऐसे गाने हैं जिन्हें बैसाखी के मौके पर बजाया जा सकता है। इन गानों में से एक है ‘मेरे देश की धरती’ ये गाना बैसाखी के त्योहार पर एक दम सही बैठता है, क्योंकि बैसाखी का त्योहार मुख्य रूप से फसल पकने की खुशी में मनाया जाता है और ये गाना भी लहलहाते खेतों पर फिल्माया गया है।
ऐसा देस है मेरा
फिल्म वीर-जारा का गाना ‘ऐसा देस है मेरा’ हरे-भरे खेतों और खुले नीले आकाश के साथ पंजाब के खूबसूरत ग्रामीण इलाकों को जीवंत करता है।उदित नारायण, लगा मंगेशकर, गुरदास मान और पृथा मजूमदार द्वारा गाया गया, यह ट्रैक आपकी बैसाखी प्लेलिस्ट में बिलकुल फिट बैठता है।
नंबर वन पंजाबी
बॉलीवुड फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का गाना ‘नंबर वन पंजाबी’ आपके बैसाखी के त्योहार के जोश को दोगुना बढ़ा देता है। ये गाना सुनने के बाद आपके पैर जरूर थिरकने लगेंगे। इस गाने को आपको अपनी बैसाखी प्ले लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए।
विस्तार
बैसाखी का त्योहार पंजाबी परिवारों के लिए तो खास होता ही है, लेकिन पूरे देश के साथ विदेशों में बसने वाले भारतीय भी इस त्योहार को पूरे धूम-धाम से मनाते हैं। अगर बात बैसाखी की हो और ढोल नगाड़े, भांगड़ा के साथ धमाकेदार पंजाबी गानों का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। 14 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाता है और हर तरफ रौनक ही रौनक दिखाई देती है। आप भी बैसाखी के त्योहार पर कुछ गानों को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये गाने आपके त्योहार का मजा और भी ज्यादा बढ़ा देंगे।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Baisakhi, baisakhi 2022, baisakhi 2022 date, Baisakhi song, baisakhi songs bollywood, baisakhi songs for dance, baisakhi special song, baisakhi wishes, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, bollywood song, Entertainment News in Hindi
-
Milind Gaba Engagement: गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल संग सिंगर मिलिंद गाबा ने की सगाई, देखें संगीत-कॉकटेल पार्टी के वीडियो
-
-
KGF Chapter 1 Recap: सोने की खदान… गरुड़ा और रॉकी भाई, चैप्टर-2 देखने से पहले पढ़ें केजीएफ चैप्टर-1 की पूरी कहानी