एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Mon, 18 Apr 2022 01:51 AM IST
सार
बाबा सिद्दीकी ने रविवार को मुंबई के ताज होटल में अपनी वार्षिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त समेत कई सितारे नजर आए।
ख़बर सुनें
विस्तार
सलमान और संजय साथ आए नजर
बाबा सिद्दीकी की इस पार्टी में सलमान खान, सलीम खान और सोहेल खान भी नजर आए। पार्टी में सबसे पहले सलीम खान और सोहेल खान पहुंचे। उनके थोड़ी देर बाद ही सलमान खान ने अपनी धांसू एंट्री से सबको हैरान कर दिया। पार्टी में सलमान खान मस्ती मजाक के मूड में थे। इनके बाद पार्टी में संजय दत्त ने भी एंट्री की। संजय दत्त को देखकर सलमान भी काफी खुश हुए और दोनों ने खूब सारी बातें कीं।
शाहरुख खान भी पार्टी में आए नजर
सलमान खान और संजय दत्त की तरह इस इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी पहुंचे। ऑल ब्लैक आउटफिट में शाहरुख खान काफी रॉयल वाइब्स दे रहे थे। शाहरुख खान ने ब्लैक कुर्ता-पायजामा पहना था, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे।
पार्टी में ये सितारे भी आए नजर
सलमान खान, शाहरुख खान और संजय दत्त के अलावा, बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में और भी सितारों ने रंग जमाया। इस पार्टी में शहनाज गिल, शिल्पा शेट्टी, तमन्ना भाटिया, जय भानुशाली, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी, रश्मि देसाई, तेजस्वी प्रकाश, क्रिस्टल डिसूजा, अहाना कुमरा, कृष्णा अभिषेक समेत कई हस्तियां शामिल हुईं।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)