स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 24 Jan 2022 09:11 PM IST
सार
अमेरिकी ओपन चैंपियन दानिल मेदवेदेव ने आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव ने मैक्सिम क्रेसी को 6-2, 7-6, 6-7, 7-5 से हराया।
ख़बर सुनें
विस्तार
पुरुष वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे। उन्होंने चौथे दौर में अमेरिका के टेलर फ्रिट्स को 4-6, 6-4, 4-6, 6-3, 6-4 से हराया। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और इस दौरान सिटसिपास दो बार पिछड़े भी लेकिन अंत में उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। अन्य मुकाबले में इटली के जानिक सिनर ने आस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनोर को 7-6, 6-3, 6-4 से हराया और क्वार्टरफाइनल में पहुंचे।
महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को उलटफेर का सामना करना पड़ा। उन्हें चौथे दौर में एस्तोनिया की कैया कानेपी के हाथों शिकस्त मिली। कानेपी ने सबालेंका को 5-7, 6-2, 7-6(10) से हराकर पहली बार क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
अन्य मुकाबले में पोलैंड की 20 वर्षीय खिलाड़ी इगा स्विटेक क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। उन्होंने रोमानिया की सोराना क्रिस्टिया को 5-7, 6-3, 6-3 से हराया। स्विटेक पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। स्विटेक का सामना अब एस्तोनिया की कैया कानेपी से होगा।
वहीं अमेरिका की डेनियेले कोलिंस ने एक सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 19वीं वरीयता प्राप्त एलिसे मर्टेंस को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने यह मैच 4-6, 6-4, 6-4 से जीता। इससे पहले तीसरे दौर में क्लारा टाउसन के खिलाफ भी एक सेट गंवाने के बाद उन्होंने जीत दर्ज की थी। अगले दौर में उनका सामना फ्रांस की अनुभवी एलिजे कोर्नेत से होगा।
दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सिमोना हालेप को उलटफेर का सामना करना पड़ा। उन्हें फ्रांस की एलिजे कोर्नेत ने चौथे दौर में हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।