स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sun, 16 Jan 2022 07:14 PM IST
सार
17 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपेन में इस बार महिला और पुरुष एकल का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को 17.10 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं युगल का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को 4.33 करोड़ रुपये मिलेंगे।
आस्ट्रेलियन ओपन
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपेन की शुरुआत 17 जनवरी से हो रही है। इस बार यह टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही काफी चर्चा में रहा है। इसकी वजह कोई खेल या नया खिलाड़ी नहीं है। बल्कि दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी का वीजा रद्द कर दिया गया है और वो अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अब राफेल नडाल ही इस टूर्नामेंट एकमात्र दिग्गज खिलाड़ी हैं। उनके अलावा मेदवेदेव पुरुष खिलाड़ियों में बड़ा नाम हैं और उनके टूर्नामेंट जीतने की संभावनाएं सबसे ज्यादा हैं। साल 2021 में कोरोना की वजह से टूर्नामेंट की इनामी राशि में कोई बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन 2022 में चीजें सामान्य हुई हैं और बार विजेता खिलाड़ियों को भारी भरकम राशि मिलने वाली है।
इस साल एकल वर्ग में खिताब जीतने वाले पुरुष और महिला खिलाड़ी को 2.3 मिलियन डॉलर (17.10 करोड़ रुपये) मिलेंगे। महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की ऐश बार्टी पहली बार यह खिताब जीतने की कोशिश करेंगी। वो महिला टेनिस रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं और घरेलू मैदान पर अपना जलवा बिखेरना चाहेंगी।
महिला और पुरुष एकल वर्ग में क्या है इनामी राशि?
विजेता – £2.3m (17.10 करोड़ रुपये)
उपविजेता – £1.2m (12.20 करोड़ रुपये)
सेमी-फाइनल – £585k (5.95 करोड़ रुपये)
क्वार्टर फाइनल – £319k (3.24 करोड़ रुपये)
राउंड 4 – £159k (1.61 करोड़ रुपये)
राउंड 3 – £95.8k (97.45 लाख रुपये)
राउंड 2 – £74.5k (75.78 लाख रुपये)
राउंड 1 – £47.9 (48.72 लाख रुपये)
पुरुष और महिला युगल वर्ग में इनामी राशि
विजेता – £426k (4.33 करोड़ रुपये)
उपविजेता – £213k (2.16 करोड़ रुपये)
सेमी-फ़ाइनल – £106k (1.07 करोड़ रुपये)
क्वार्टर फ़ाइनल – £58.5k (59.51 लाख रुपये)
राउंड 3 – £33k (33.56 लाख रुपये)
राउंड 2 – £21.2k (21.56 लाख रुपये)
राउंड 1 – £13.3k (13.52 लाख रुपये)
मिश्रित युगल वर्ग में इनामी राशि
विजेता – £101k (1.02 करोड़ रुपये)
उपविजेता – £53.2k (54.11 लाख रुपये)
सेमी-फ़ाइनल – £26.6k (27.05 लाख रुपये)
क्वार्टर-फ़ाइनल – £12.8k (13.02 लाख रुपये)
राउंड 2 – £6.4k (6.51 लाख रुपये)
राउंड 1 – £1.6k (1.62 लाख रुपये)
पिछले साल किस ग्रैंडस्लैम में विजेताओं के लिए क्या थी इनामी राशि?
साल 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपेन का एकल खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर (14.87 करोड़ रुपये) मिले थे। वहीं फ्रेंच ओपेन जीतने वाले खिलाड़ियों को 11.88 करोड़ रुपये दिए गए थे। 2021 में विम्बल्डन ओपेन के विजेताओं को 17.29 करोड़ रुपये की राशि दी गई थी। अमेरिकी ओपेन जीतने वाले खिलाड़ियों के पिछले साल 18.53 करोड़ रुपये मिले थे। कोरोना महामारी की वजह हर ग्रैंडस्लैम की राशि प्रभावित हुई थी, लेकिन इस साल हालात सामान्य हुए और एक बार फिर टेनिस खिलाड़ियों पर पैसे की बरसात होने के पूरे आसार हैं।