Sports

ATP Rankings: रामकुमार को टाटा ओपन में खिताबी जीत का मिला फायदा, युगल में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक पर पहुंचे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 07 Feb 2022 07:52 PM IST

सार

भारत के रामकुमार रामनाथन को हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ टाटा ओपन महाराष्ट्र का खिताब जीतने का बड़ा इनाम मिला है। रामकुमार इस जीत के बाद करियर में पहली बार एटीपी रैंकिंग की युगल स्पर्धा में शीर्ष 100 में जगह बनाने में सफल रहे।

ख़बर सुनें

भारत के रामकुमार रामनाथन को हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ टाटा ओपन महाराष्ट्र का खिताब जीतने का बड़ा इनाम मिला है। रामकुमार इस जीत के बाद करियर में पहली बार एटीपी रैंकिंग की युगल स्पर्धा में शीर्ष 100 में जगह बनाने में सफल रहे। नवीनतम रैंकिंग में रामकुमार करियर के सर्वश्रेष्ठ 94वें जबकि बोपन्ना आठ स्थान के फायदे से 35वें पायदान पर हैं।

रामकुमार और बोपन्ना ने मिलकर रविवार को ल्यू सेविले और जॉन पैट्रिक स्मिथ की आस्ट्रेलियाई जोड़ी को हराकर एक साथ दूसरा युगल खिताब जीता। रामकुमार को इस खिताबी जीत से 250 अंक मिले जिससे उन्होंने 14 स्थान की लंबी छलांग लगाई जबकि बोपन्ना को आठ स्थान का फायदा हुआ। एटीपी युगल रैंकिंग में 41 साल के बोपन्ना और 27 वर्षीय रामकुमार ही शीर्ष 100 में शामिल भारतीय खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के खिलाड़ी दिविज शरण एक स्थान के फायदे के साथ 134वें पायदान पर हैं।

एकल में रामकुमार शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। वह तीन स्थान के नुकसान से 185वें पायदान पर हैं। सुमित नागल पांच स्थान के फायदे से 217वें जबकि प्रजनेश सात पायदान के नुकसान से 235वें स्थान पर हैं। शशि कुमार मुकुंद 334वें पायदान पर हैं।

टाटा ओपन में वापसी करते हुए एकल के दूसरे दौर में जगह बनाने वाले युकी भांबरी 193 स्थान की लंबी छलांग के साथ 670वें पायदान पर हैं। घुटने की चोट के कारण तीन साल बाहर रहने के बाद वह सत्र की शुरुआत में शीर्ष 1000 खिलाड़ियों से बाहर थे।

विस्तार

भारत के रामकुमार रामनाथन को हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ टाटा ओपन महाराष्ट्र का खिताब जीतने का बड़ा इनाम मिला है। रामकुमार इस जीत के बाद करियर में पहली बार एटीपी रैंकिंग की युगल स्पर्धा में शीर्ष 100 में जगह बनाने में सफल रहे। नवीनतम रैंकिंग में रामकुमार करियर के सर्वश्रेष्ठ 94वें जबकि बोपन्ना आठ स्थान के फायदे से 35वें पायदान पर हैं।

रामकुमार और बोपन्ना ने मिलकर रविवार को ल्यू सेविले और जॉन पैट्रिक स्मिथ की आस्ट्रेलियाई जोड़ी को हराकर एक साथ दूसरा युगल खिताब जीता। रामकुमार को इस खिताबी जीत से 250 अंक मिले जिससे उन्होंने 14 स्थान की लंबी छलांग लगाई जबकि बोपन्ना को आठ स्थान का फायदा हुआ। एटीपी युगल रैंकिंग में 41 साल के बोपन्ना और 27 वर्षीय रामकुमार ही शीर्ष 100 में शामिल भारतीय खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के खिलाड़ी दिविज शरण एक स्थान के फायदे के साथ 134वें पायदान पर हैं।

एकल में रामकुमार शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। वह तीन स्थान के नुकसान से 185वें पायदान पर हैं। सुमित नागल पांच स्थान के फायदे से 217वें जबकि प्रजनेश सात पायदान के नुकसान से 235वें स्थान पर हैं। शशि कुमार मुकुंद 334वें पायदान पर हैं।

टाटा ओपन में वापसी करते हुए एकल के दूसरे दौर में जगह बनाने वाले युकी भांबरी 193 स्थान की लंबी छलांग के साथ 670वें पायदान पर हैं। घुटने की चोट के कारण तीन साल बाहर रहने के बाद वह सत्र की शुरुआत में शीर्ष 1000 खिलाड़ियों से बाहर थे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: