Tech

Asus Vivobook 15 लैपटॉप भारत में लॉन्च, OLED पैनल और 16GB रैम से है लैस

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 01 Oct 2021 01:57 PM IST

सार

Asus Vivobook 15 के Core i3 वेरियंट की कीमत 46,990 रुपये, 16 जीबी रैम और Core i5 की कीमत 68,990 रुपये है। वहीं कोर आई5 के 8 जीबी रैम की कीमत 65,990 रुपये है। Vivobook 15 Core i7 की कीमत 81,990 रुपये है।

Asus Vivobook 15 OLED
– फोटो : amarujala

ख़बर सुनें

विस्तार

आसुस ने भारतीय बाजार में अपने नए मिडरेंज लैपटॉप Asus Vivobook 15 OLED को लॉन्च कर दिया है। Asus Vivobook 15 OLED को कई सारे रैम और स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। Asus Vivobook 15 को Core i3, Core i5, Core i7 या फिर AMD Ryzen 5 प्रोसेसर के साथ खरीदा जा सकेगा। Asus Vivobook 15 को 16 जीबी तक DDR4 रैम और 512 जीबी तक M.2 NVMe SSD और 1 टीबी SATA HDD स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

Asus Vivobook 15 OLED की कीमत

Asus Vivobook 15 के Core i3 वेरियंट की कीमत 46,990 रुपये, 16 जीबी रैम और Core i5 की कीमत 68,990 रुपये है। वहीं कोर आई5 के 8 जीबी रैम की कीमत 65,990 रुपये है। Vivobook 15 Core i7 की कीमत 81,990 रुपये और Vivobook 15 AMD मॉडल की कीमत 62,990 रुपये है। Vivobook 15 Core i3 को फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकेगा, जबकि Core i5 + 16 जीबी रैम वेरियंट सिर्फ फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। Vivobook 15 Core i7 अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

Asus Vivobook 15 OLED की स्पेसिफिकेशन

Asus Vivobook 15 OLED में 15.6 इंच की फुल एचडी ओएलईडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है और इसके साथ VESA डिस्प्ले, HDR 500 ट्रू ब्लैक का सपोर्ट है। लो ब्लू लाइट के लिए बी इसे TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें 16 जीबी तक DDR4 रैम और 1 टीबी तक SATA HDD स्टोरेज है। प्रोसेसर के लिए इंटेल Core i3-1115G4, Intel Core i5-1135G7, Intel Core i7-1165G7 या AMD Ryzen 5 5500U का विकल्प मिलेगा।

Asus Vivobook 15 OLED में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक यूएसबी टाईप-सी 3.2 Gen 1 पोर्ट, एक यूएसबी टाईप-A 3.2 Gen 1 पोर्ट, एक HDMI 1.4 जैक और एक 3.5mm का हेडफोन जैक है। लैपटॉप में विंडोज 10 मिलेगा। वीडियो कॉलिंग के लिए एचडी वेबकैम मिलेगा।  Asus Vivobook 15 OLED में 42Whr लिथियम आयन बैटरी दी गई  है। लैपटॉप का कुल वजन 1.8 किलोग्राम है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: