Sports

डूरंड कप : गोवा ने बंगलूरू एफसी को सडन डेथ में 7-6 से हराया, फाइनल में बनाई जगह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: Kuldeep Singh
Updated Thu, 30 Sep 2021 05:25 AM IST

सार

एफसी गोवा सडन डेथ में बंगलूरू एफसी को रोमांचक मैच में 7-6 से हराया है।गोवा की ओर से देंवेद्र (आठवें मिनट) और रिडीम तलांग (72वें मिनट) ने गोल दागे। फाइनल में एफसी गोवा का सामना रविवार को मोहम्मडन स्पोर्टिंग से होगा।
 

ख़बर सुनें

एफसी गोवा सडन डेथ में बंगलूरू एफसी को 7-6 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की पहली टीम बनी। अपनी गलती से पहला गोल खाने के बाद नवीन कुमार ने इसकी भरपाई करते हुए देमाइतफांग लिंगदोह की पेनाल्टी किक पर शानदार बचाव करके 16 स्पॉट किक के क्रम को खत्म किया।

नियमित और अतिरिक्त समय के बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबर थी। फाइनल में एफसी गोवा का सामना रविवार को मोहम्मडन स्पोर्टिंग से होगा। बंगलूरू को पहले ही मिनट में शिवशक्ति नारायणन ने बढ़त दिलाई और फिर 83वें मिनट में एक और गोल करके मैच को अतिरिक्त समय में खींचा। गोवा की ओर से देंवेद्र (आठवें मिनट) और रिडीम तलांग (72वें मिनट) ने गोल दागे।

पहली पांच पेनाल्टी पर दोनों टीमों ने चार-चार गोल किए जबकि एक-एक प्रयास विफल रहा। सडन डेथ में गोवा की टीम की ओर से पापुइया, माकन चोथे और क्रिस्टी डेविस ने गोल दागे। अजित कुमार और बेके ओरम ने बंगलूरू के लिए गोल किया जिसके बाद नवीन ने लिंगदोह के प्रयास को नाकाम करके गोवा को फाइनल में पहुंचा दिया।

विस्तार

एफसी गोवा सडन डेथ में बंगलूरू एफसी को 7-6 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की पहली टीम बनी। अपनी गलती से पहला गोल खाने के बाद नवीन कुमार ने इसकी भरपाई करते हुए देमाइतफांग लिंगदोह की पेनाल्टी किक पर शानदार बचाव करके 16 स्पॉट किक के क्रम को खत्म किया।

नियमित और अतिरिक्त समय के बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबर थी। फाइनल में एफसी गोवा का सामना रविवार को मोहम्मडन स्पोर्टिंग से होगा। बंगलूरू को पहले ही मिनट में शिवशक्ति नारायणन ने बढ़त दिलाई और फिर 83वें मिनट में एक और गोल करके मैच को अतिरिक्त समय में खींचा। गोवा की ओर से देंवेद्र (आठवें मिनट) और रिडीम तलांग (72वें मिनट) ने गोल दागे।

पहली पांच पेनाल्टी पर दोनों टीमों ने चार-चार गोल किए जबकि एक-एक प्रयास विफल रहा। सडन डेथ में गोवा की टीम की ओर से पापुइया, माकन चोथे और क्रिस्टी डेविस ने गोल दागे। अजित कुमार और बेके ओरम ने बंगलूरू के लिए गोल किया जिसके बाद नवीन ने लिंगदोह के प्रयास को नाकाम करके गोवा को फाइनल में पहुंचा दिया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

15
Entertainment

Bioscope S2: चेतन आनंद की फिल्म ‘नीचा नगर’ की रिलीज के 75 साल पूरे, अब तक कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

14
Entertainment

वायरल: आलिया की जिंदगी बन चुके हैं रणबीर, दोनों ने कैंप में बिताए खास पल, सामने आई रोमांटिक तस्वीरें

14
Desh

पंजाब: अब नई गुटबाजी में फंसी कांग्रेस, क्या बिना 'कैप्टन' के संभल पाएंगे हालात?

14
Desh

गुहार: ट्विन टावर को ढहाने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा सुपरटेक, कहा- बस एक टावर ही गिराएं

13
Desh

चुनाव आयोग : तीन लोकसभा और 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर 30 अक्तूबर को होगा उपचुनाव 

13
Entertainment

चमकते सितारे: छोटे-मोटे विज्ञापन से इन सितारों ने शुरू किया था करियर, आज करोड़ों के दिलों पर करते हैं राज

13
Desh

टूरिज्म इंडस्ट्री: देश में एक जनवरी से पर्यटन उद्योग खोलने की तैयारी में जुटी सरकार

To Top
%d bloggers like this: