Tech

Asus ROG Phone 5s, ROG Phone 5s Pro भारत में लॉन्च, दोनों फोन में मिलेगा स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर

सार

आसुस ने अपने दो नए स्मार्टफोन Asus ROG Phone 5s और Asus ROG Phone 5s Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फोन को पिछले साल अगस्त में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था।

ख़बर सुनें

आसुस ने अपने दो नए स्मार्टफोन Asus ROG Phone 5s और Asus ROG Phone 5s Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फोन को पिछले साल अगस्त में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। इन दोनों फोन में 5जी का सपोर्ट दिया गया है और इन दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर है जो कि फिलहाल एंड्रॉयड के लिए सबसे तेज प्रोसेसर के तौर पर देखा जा रहा है। दोनों फोन में सैमसंग एमोलेड E4 डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1200 निट्स है। 

Asus ROG Phone 5s के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज  की कीमत 57,999 रुपये रखी गई है। Asus ROG Phone 5s Pro की कीमत 79,999 रुपये है। दोनों फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से 18 फरवरी को होगी। Asus ROG Phone 5s को फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट कलर में, जबकि ROG Phone 5s Pro को  फैंटम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

Asus ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro दोनों फोन में ROG UI के साथ एंड्रॉयड 11 है। दोनों फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2448 पिक्सल है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है। 

इसके अलावा दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 660 GPU है। रैम के तौर पर 8GB, 12GB, 16GB और 18GB LPDDR5 का विकल्प मिलेगा, वहीं स्टोरेज के लिए 128GB, 256GB और 512GB के विकल्प मिलेंगे। दोनों फोन के बैक पैनल पर एक छोटी-सी डिस्प्ले मिलेगी।

ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का, दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए दोनों फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Asus ROG के इन दोनों फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में डुअल फ्रंट स्टीरियो स्पीकर है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 5G और 4G LTE का सपोर्ट है। इसके अलावा Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac/ax, ब्लूटूथ v5.2, NFC, 3.5mm का हेडफोन जैक, GPS, ग्लोनास और USB टाईप-सी पोर्ट है। दोनों फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन एयर ट्रिगर भी मिलेगा।

विस्तार

आसुस ने अपने दो नए स्मार्टफोन Asus ROG Phone 5s और Asus ROG Phone 5s Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फोन को पिछले साल अगस्त में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। इन दोनों फोन में 5जी का सपोर्ट दिया गया है और इन दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर है जो कि फिलहाल एंड्रॉयड के लिए सबसे तेज प्रोसेसर के तौर पर देखा जा रहा है। दोनों फोन में सैमसंग एमोलेड E4 डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1200 निट्स है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: