Tech

Asus 8z की भारत में पहली सेल आज, इसमें है Samsung E4 डिस्प्ले

सार

फोन में OZO Audio Zoom और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए न्वाइज रिडक्शन है। Asus 8z का मुकाबला Xiaomi 11T Pro, Samsung Galaxy S20 FE 5G और OnePlus 9RT जैसे फोन से होगा।

ख़बर सुनें

आसुस ने पिछले महीने Asus 8z को भारत में लॉन्च किया था। आज यानी 7 मार्च को Asus 8z को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। Asus 8z की बिक्री आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से होगी। आसुस के इस फोन में 5.9 इंच की सैमसंग ई4 डिस्प्ले है। इसके अलावा Asus 8z में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर है। इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ डुअल रियर कैमरे हैं। फोन में OZO Audio Zoom और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए न्वाइज रिडक्शन है। Asus 8z का मुकाबला Xiaomi 11T Pro, Samsung Galaxy S20 FE 5G और OnePlus 9RT जैसे फोन से होगा।

Asus 8z की कीमत 42,999 रुपये रखी गई है। यह फोन सिर्फ एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम और 128 डीबी स्टोरेज में मिलेगा। फोन को आज दोपहर 12 बजे होरिजन सिल्वर और ऑब्सडियन ब्लैक में खरीदा जा सकेगा।

Asus 8z में एंड्रॉयड 11 आधारित ZenUI 8 है। इसके अलावा इसमें 5.9 इंच की फुल एचडी प्लस सैमसंग ई4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR5 रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का Sony IMX363 अल्ट्रा वाइड सेंसर है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का Sony IMX663 फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी के साथ डुअल फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस है।

 

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS/NavIC, NFC, USB टाईप -सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलाववा इसमें तीन माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर भी है। Asus ने फोन में 4000mAh की बैटरी दी है जिसके साथ 30W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ Quick Charge 4.0 और पावर डिलीवरी का भी सपोर्ट है। फोन को IP68 की रेटिंग मिली है। फोन का वजन महज 169 ग्राम है।

विस्तार

आसुस ने पिछले महीने Asus 8z को भारत में लॉन्च किया था। आज यानी 7 मार्च को Asus 8z को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। Asus 8z की बिक्री आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से होगी। आसुस के इस फोन में 5.9 इंच की सैमसंग ई4 डिस्प्ले है। इसके अलावा Asus 8z में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर है। इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ डुअल रियर कैमरे हैं। फोन में OZO Audio Zoom और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए न्वाइज रिडक्शन है। Asus 8z का मुकाबला Xiaomi 11T Pro, Samsung Galaxy S20 FE 5G और OnePlus 9RT जैसे फोन से होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: