ज्योतिष डेस्क, अमरउजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Mon, 10 Jan 2022 10:41 AM IST
सार
12 राशियों में से कुछ राशि के जातक आपको शांत स्वभाव के मिलेंगे तो कुछ उग्र स्वभाव के, कुछ बुद्धिमत्ता के परिचायक होंगे तो कुछ के अंदर अहम कूट कूट कर भर होगा। लेकिन हम आपको तीन ऐसी राशि के बारे में बताएंगे जिसके जातक हमेशा गर्व से जीते हैं और उनका व्यक्तित्व साहसी किस्म का होता है।
ज्योतिष शास्त्र में जिन ग्रहों राशियों का बहुत महत्व है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार 9 ग्रह और 12 राशियां एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं और इन ग्रहों के कारण हर राशि के जातक का स्वभाव और व्यवहार एक दूसरे से अलग होता है। न सिर्फ स्वभाव या व्यवहार बल्कि व्यक्तित्व भी एक दूसरे से काफी अलग ही होता है। 12 राशियों में से कुछ राशि के जातक आपको शांत स्वभाव के मिलेंगे तो कुछ उग्र स्वभाव के, कुछ बुद्धिमत्ता के परिचायक होंगे तो कुछ के अंदर अहम कूट कूट कर भर होगा। लेकिन हम आपको तीन ऐसी राशि के बारे में बताएंगे जिसके जातक हमेशा गर्व से जीते हैं और उनका व्यक्तित्व साहसी किस्म का होता है। यह कोई भी कार्य बिना किसी दबाव के करते हैं और अपनी मर्जी से करते हैं। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो तीन राशियां ।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक बहुत मेहनती होते हैं। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में उच्च पद की प्राप्ति होती है। इस राशि के जातक चूंकि ईमानदार व्यक्तित्व वाले होते हैं इसलिए वह अपना सारा काम पूरी निष्ठा और लगन से करते हैं। वृश्चिक राशि के स्वामीग्रह मंगल है जो कि साहस और निडरता का प्रतीक है। यही कारण है कि यह अपनी बात रखने में किसी से नहीं डरते और यदि किसी ने उन्हें धोखा दिया तो उन्हें सबक जरूर सिखाते हैं।
कुंभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि हैं इसी कारण से कुंभ राशि के जातक स्वाभिमानी और मेहनती होते हैं। कुंभ राशि के जातक यदि एक बार कोई बात ठान लें तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। कुंभ राशि के जातक आत्मविश्वास से लबरेज होते हैं। हालांकि थोड़े जिद्दी स्वभाव के होते हैं लेकिन कार्यक्षेत्र में उन्हें हमेशा सफलता ही हासिल होती है। कार्यस्थल में उनसे जल्दी कोई भी गलती नहीं होती इसलिए वह अपने सहयोगियों के बीच गर्व से रहते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के स्वामीग्रह भी शनिदेव ही हैं जो इस राशि के जातकों को बेहद मजबूत इरादे वाला बनाते हैं। इस राशि के जातक अपनी हर परेशानी का समाधान चुटकियों में ढूंढ लेते हैं। मकर राशि के जातक निडर और साहसी व्यक्तित्व वाले होते हैं उसलिए वे कोई भी परिस्थिति आ जाए अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते। मेहनती होने के कारण इनके काम करने की शैली और से अलग होती है। इन्हें सिर ऊंचा करके गर्व के साथ जीना अच्छा लगता है इसलीये यह कोई भी ऐसा कार्य नहीं करते जिससे इन्हें किसी के आगे झुकना पड़े।
विस्तार
ज्योतिष शास्त्र में जिन ग्रहों राशियों का बहुत महत्व है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार 9 ग्रह और 12 राशियां एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं और इन ग्रहों के कारण हर राशि के जातक का स्वभाव और व्यवहार एक दूसरे से अलग होता है। न सिर्फ स्वभाव या व्यवहार बल्कि व्यक्तित्व भी एक दूसरे से काफी अलग ही होता है। 12 राशियों में से कुछ राशि के जातक आपको शांत स्वभाव के मिलेंगे तो कुछ उग्र स्वभाव के, कुछ बुद्धिमत्ता के परिचायक होंगे तो कुछ के अंदर अहम कूट कूट कर भर होगा। लेकिन हम आपको तीन ऐसी राशि के बारे में बताएंगे जिसके जातक हमेशा गर्व से जीते हैं और उनका व्यक्तित्व साहसी किस्म का होता है। यह कोई भी कार्य बिना किसी दबाव के करते हैं और अपनी मर्जी से करते हैं। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो तीन राशियां ।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
aquarius, Astrology Hindi News, Astrology News in Hindi, capricorn, nature of zodiac signs, Personality, scorpio, three zodiac signs, इन चार राशि वाले लोग, कुंभ राशि, चार राशियां, मकर राशि, मेष राशि, राशियों के स्वभाव, वृश्चिक राशि, व्यक्तित्व