बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 04 Nov 2021 12:44 PM IST
सार
इंडिगो एयरलाइंस ने सगुन वैद को अपना काउन्सेल जनरल नियुक्त किया है। वे एक दिसंबर से अपना पद संभालेंगी। इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि सगुन नोकिया नेटवर्क से इंडिगो में शामिल हुई हैं।
इंडिगो एयरलाइंस ने सगुन वैद को अपना काउन्सेल जनरल नियुक्त किया है। वे एक दिसंबर से अपना पद संभालेंगी। वैद इस पद पर प्रिया मेहरा की जगह लेंगी, जो कम लागत वाली वाहक अकासा एयर में कानूनी प्रमुख के रूप में शामिल हुई हैं।
नोकिया नेटवर्क से पहुंचीं इंडिगो
इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि सगुन नोकिया नेटवर्क से इंडिगो में शामिल हुई हैं। नोकिया में वह भारत और एशिया प्रशांत और जापान (APJ) क्षेत्र के लिए कानूनी और अनुपालन की निदेशक और प्रमुख थीं। नोकिया से पहले, वैद जेनपैक्ट में एशिया के लिए एक दशक से अधिक समय तक उपाध्यक्ष और सामान्य सलाहकार रह चुकी हैं।
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है इंडिगो
इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है। इसने सितंबर में 22.66 लाख यात्रियों को लेकर उड़ान भरी, जो कुल घरेलू विमानन उद्योग बाजार का 57.5 प्रतिशत हिस्सा है। इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्ता ने कहा कि वैद का नोकिया में भौगोलिक क्षेत्रों में व्यवसायों को सलाह देने विस्तृत अनुभव इंडिगो के लिए बेहद मददगार साबित होगा।
विस्तार
इंडिगो एयरलाइंस ने सगुन वैद को अपना काउन्सेल जनरल नियुक्त किया है। वे एक दिसंबर से अपना पद संभालेंगी। वैद इस पद पर प्रिया मेहरा की जगह लेंगी, जो कम लागत वाली वाहक अकासा एयर में कानूनी प्रमुख के रूप में शामिल हुई हैं।
नोकिया नेटवर्क से पहुंचीं इंडिगो
इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि सगुन नोकिया नेटवर्क से इंडिगो में शामिल हुई हैं। नोकिया में वह भारत और एशिया प्रशांत और जापान (APJ) क्षेत्र के लिए कानूनी और अनुपालन की निदेशक और प्रमुख थीं। नोकिया से पहले, वैद जेनपैक्ट में एशिया के लिए एक दशक से अधिक समय तक उपाध्यक्ष और सामान्य सलाहकार रह चुकी हैं।
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है इंडिगो
इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है। इसने सितंबर में 22.66 लाख यात्रियों को लेकर उड़ान भरी, जो कुल घरेलू विमानन उद्योग बाजार का 57.5 प्रतिशत हिस्सा है। इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्ता ने कहा कि वैद का नोकिया में भौगोलिक क्षेत्रों में व्यवसायों को सलाह देने विस्तृत अनुभव इंडिगो के लिए बेहद मददगार साबित होगा।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business News in Hindi, indias largest airline, indias largest airline indigo, Indigo, indigo airlines, indigo appointed saguna vaid, indigo appointed saguna vaid as general counsel, sagun nokia netwok, saguna vaid replace priya mehra