अंकिता और विक्की
– फोटो : Instagram
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) ने बीते रोज मुंबई के एक होटल में धूमधाम से सगाई कर ली। दोनों की सगाई में टीवी जगत की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। सगाई को यादगार बनाने के लिए अंकिता ने स्टेज पर विक्की को जब अंगूठी पहनाई तो बैकग्राउंड में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता का टाइटल गाना बजा।
अंकिता लोखंडे
– फोटो : सोशल मीडिया
अपनी सगाई में अंकिता ब्लू गाउन में दिखाई दे रही हैं, वहीं विक्की जैन ने भी उनसे मैचिंग करते हुए कपड़े पहले हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही विक्की ने अंकिता को अंगूठी पहनाई, अंकिता ने स्टेज पर ही उन्हें किस कर लिया। एंगेजमेंट पार्टी से पहले अंकिता और विक्की की मेहंदी सेरेमनी में भी जमकर मस्ती हुई जिसके वीडियो और फोटोज सामने आए हैं।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
– फोटो : इंस्टाग्राम
खुद अंकिता ने अपनी संगीत और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की थीं। विक्की अपनी होने वाली दुल्हन को गोद में उठाकर नाचते दिखे थे। इससे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अंकिता ने एक वीडियो शेयर किया था। यह अंकिता और विक्की की प्री वेडिंग शूट का वीडियो था। शेयर किए गए वीडियो में यह कपल बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहा था।
अंकिता लोखंडे, विक्की जैन
– फोटो : सोशल मीडिया
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और बिजनेसमैन विक्की जैन 14 दिसंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 14 दिसंबर को होने वाली इस शादी में दोनों के कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे।