Tech

Airtel, Jio, Vi: रोज 2GB डाटा वाले शानदार प्लान, साथ में मिलेंगे ये फायदे

Posted on

सार

सभी कंपनियों के पास तमाम तरह के प्री-पेड प्लान हैं जिनमें ग्राहकों को डाटा के साथ कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिलती है। Airtel, Jio और Vi के पास ऐसे भी प्लान हैं जिनमें पूरे एक साल की वैधता मिलती है।

जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया
– फोटो : amarujala

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

Airtel, Jio और Vi इस वक्त देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां हैं। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ने एक महीने पहले ही अपने प्री-पेड प्लान महंगे किए हैं। जियो, एयरटेल और वोडाफोन के प्लान में करीब 25 फीसदी  तक का इजाफा हुआ है। सभी कंपनियों के पास तमाम तरह के प्री-पेड प्लान हैं जिनमें ग्राहकों को डाटा के साथ कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिलती है। Airtel, Jio और Vi के पास ऐसे भी प्लान हैं जिनमें पूरे एक साल की वैधता मिलती है। आइए Airtel, Jio और Vi के रोज 2 जीबी डाटा वाले प्लान के बारे में जानते हैं…

एयरटेल के पास एक 179 रुपये का प्लान है जिसमें रोज 2 जीबी डाटा मिलता है। एयरटेल के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा एयरटेल के 359 रुपये (28 दिन), 549 रुपये (56 दिन), 838 रुपये (56 दिन), 839 रुपये (84 दिन), 1,799 रुपये (365 दिन), 2,999 रुपये (365 दिन) और 3,359 रुपये (365 दिन) जैसे प्लान हैं जिनमें हर रोज 2 जीबी डाटा मिलता है।

एयरटेल के इन प्लान में हर रोज 100 SMS मिलते हैं और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इन सभी प्लान में एक महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। 838 रुपये और 3,359 रुपये वाले प्लान में एक साल के लिए Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Jio के रोज 2 जीबी डाटा वाले प्लान की शुरुआती कीमत 249 रुपये है। जियो के पास एक 3,119 रुपये का प्लान है जो कि वार्षिक प्लान है। इसमें भी हर रोज 2 जीबी डाटा मिलता है। जियो के 249 रुपये वाले प्लान की वैधता 23 दिनों की है। इसके अलावा रोज 2 जीबी डाटा वाले प्लान में 299 रुपये (28  दिन), 499 रुपये (28 दिन), 533 रुपये (56 दिन), 719 रुपये (84 दिन), 799 रुपये (56 दिन), 1,066 रुपये (84 दिन), 2,879 रुपये (365 दिन), 3,119 रुपये (365 दिन) वाले प्लान शामिल हैं। इन सभी प्लान के साथ जियो के सभी एप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं। इनमें से 499 रुपये, 799 रुपये, 1,066 रुपये और 3,119 रुपये वाले प्लान के साथ एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Vi के रोज 2 जीबी डाटा वाले प्लान की शुरुआती कीमत 179 रुपये है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों  की है। इसके अलावा कंपनी के पास 359 रुपये (28 दिन), 539 रुपये (56 दिन) और 839 रुपये (84 दिन) वाले प्लान भी हैं जिनमें ग्राहकों को हर रोज 2 जीबी डाटा मिलता है। 

विस्तार

Airtel, Jio और Vi इस वक्त देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां हैं। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ने एक महीने पहले ही अपने प्री-पेड प्लान महंगे किए हैं। जियो, एयरटेल और वोडाफोन के प्लान में करीब 25 फीसदी  तक का इजाफा हुआ है। सभी कंपनियों के पास तमाम तरह के प्री-पेड प्लान हैं जिनमें ग्राहकों को डाटा के साथ कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिलती है। Airtel, Jio और Vi के पास ऐसे भी प्लान हैं जिनमें पूरे एक साल की वैधता मिलती है। आइए Airtel, Jio और Vi के रोज 2 जीबी डाटा वाले प्लान के बारे में जानते हैं…

Source link

Click to comment

Most Popular