स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Tue, 04 Jan 2022 11:31 PM IST
सार
सानिया मिर्जा और नादिया किचेनोक की जोड़ी ने एडिलेड अंतर्राष्ट्रीय ओपेन में अपना पहला मैच जीत लिया है। वहीं रामकुमार और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने भी पहले मैच में जीत हासिल की है।
tennis
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचेनोक ने एडिलेड अंतरराष्ट्रीय ओपन में जीत के साथ शुरुआत की। पुरुष युगल में रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने भी पहली बाधा पार कर ली। सानिया-नादिया ने दूसरी वरीयता प्राप्त गैब्रिएला डबरोस्की और जियुलियाना ओलमोस की जोड़ी को 1-6, 6-3, 10-8 से पराजित किया।
पहली बार किसी एटीपी टूर्नामेंट में जोड़ी बनाकर खेल रहे रामकुमार-बोपन्ना ने अमेरिका के जेमी सेरेटनी और ब्राजील के फर्नांडो रोमबोली को 6-2, 6-1 से मात दी। अंतिम-16 में अब रामकुमार-बोपन्ना का सामना अमेरिकी के ही नाथानियल लेमोंस और जैक्सन बिथ्रो से होगा।