Entertainment

Actress Assault Case: अभिनेता दिलीप से 11 घंटे हुई पूछताछ, यौन उत्पीड़न मामले में जांच अधिकारियों को धमकाने का है आरोप

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Sun, 23 Jan 2022 11:15 PM IST

सार

मलयालम अभिनेत्री यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को कथित रूप से धमकाने के मामले में अभिनेता दिलीप और अन्य आरोपियों से 11 घंटे तक पूछताछ हुई है।

ख़बर सुनें

साल 2017 में मलयालम अभिनेत्री यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को कथित रूप से धमकाने के मामले में अभिनेता दिलीप और अन्य आरोपी को केरल हाईकोर्ट ने शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने का आदेश दिया था, जिसके बाद आज यानी रविवार को दिलीप समेत अन्य अरोपी क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए। इस दौरान अभिनेता और अन्य आरोपियों से 11 घंटे तक एक लंबी पूछताछ चली और अब ये पूछताछ कल यानी मंगलवार को आगे जारी होगी।
 
केरल हाईकोर्ट की तरफ से पूछताछ के लिए दिलीप के अलावा, उनके छोटे भाई पी शिवकुमार और बहनोई टीएन सूरज सहित अन्य आरोपियों को 23, 24 और 25 जनवरी को क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया था। कोर्ट के आदेश के अनुसार, इन सभी आरोपियों को सुबह नौ बजे क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना होगा। ऐसे में अब सोमवार और मंगलवार को भी दिलीप और अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना होगा।
 
दिलीप और अन्य आरोपियों से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस श्रीजीत एवं पुलिस महानिरीक्षक गोपेश अग्रवाल ने पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक, सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ के लिए पांच टीम बनाई गई हैं। श्रीजीत ने मीडिया के सामने अपने बयान में कहा, ‘आरोपियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अभी तक, वे सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं। हालांकि, वे हमें सही से जवाब नहीं दे रहे हैं या नहीं, यह एक ऐसा मामला है जिसका सच हमें बाद में पता करना होगा। अगर आगे जरूरत पड़ती है तो हम ज्यादा लोगों के बयान दर्ज करेंगे।  जिन लोगों ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन नहीं किया है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी।’
  
बता दें कि मलयालम और तेलुगु फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री का अपहरण कर कथित तौर पर आरोपियों ने कार में दो घंटे तक उसके साथ छेड़छाड़ की। कुछ आरोपियों ने एक्ट्रेस को ब्लैकमेल करने के लिए पूरी एक्टिंग को फिल्माया था। इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद 10 लोगों को आरोपी पाए गए। शुरुआत में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अभिनेता दिलीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

विस्तार

साल 2017 में मलयालम अभिनेत्री यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को कथित रूप से धमकाने के मामले में अभिनेता दिलीप और अन्य आरोपी को केरल हाईकोर्ट ने शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने का आदेश दिया था, जिसके बाद आज यानी रविवार को दिलीप समेत अन्य अरोपी क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए। इस दौरान अभिनेता और अन्य आरोपियों से 11 घंटे तक एक लंबी पूछताछ चली और अब ये पूछताछ कल यानी मंगलवार को आगे जारी होगी।

 

केरल हाईकोर्ट की तरफ से पूछताछ के लिए दिलीप के अलावा, उनके छोटे भाई पी शिवकुमार और बहनोई टीएन सूरज सहित अन्य आरोपियों को 23, 24 और 25 जनवरी को क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया था। कोर्ट के आदेश के अनुसार, इन सभी आरोपियों को सुबह नौ बजे क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना होगा। ऐसे में अब सोमवार और मंगलवार को भी दिलीप और अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना होगा।

 

दिलीप और अन्य आरोपियों से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस श्रीजीत एवं पुलिस महानिरीक्षक गोपेश अग्रवाल ने पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक, सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ के लिए पांच टीम बनाई गई हैं। श्रीजीत ने मीडिया के सामने अपने बयान में कहा, ‘आरोपियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अभी तक, वे सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं। हालांकि, वे हमें सही से जवाब नहीं दे रहे हैं या नहीं, यह एक ऐसा मामला है जिसका सच हमें बाद में पता करना होगा। अगर आगे जरूरत पड़ती है तो हम ज्यादा लोगों के बयान दर्ज करेंगे।  जिन लोगों ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन नहीं किया है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी।’

  

बता दें कि मलयालम और तेलुगु फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री का अपहरण कर कथित तौर पर आरोपियों ने कार में दो घंटे तक उसके साथ छेड़छाड़ की। कुछ आरोपियों ने एक्ट्रेस को ब्लैकमेल करने के लिए पूरी एक्टिंग को फिल्माया था। इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद 10 लोगों को आरोपी पाए गए। शुरुआत में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अभिनेता दिलीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: