बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं, जिस वजह से वह हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। लेकिन आमिर खान की पर्सनल लाइफ भी काफी लाइमलाइट में रही है। अभिनेता ने दो शादियां कीं। उनकी पहली शादी रीना दत्ता से 18 अगस्त साल 1986 को हुई थी। एक समय था जब दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे लेकिन दोनों तलाक लेकर अलग हो चुके हैं। अगर आज आमिर खान और रीना दत्ता साथ होते, तो दोनों अपनी 36वीं वेडिंग एनिवर्सरी एक साथ सेलिब्रेट कर रहे होते। आज हम आपको इस मौके पर आमिर खान और रीना दत्त की खूबसूरत लव स्टोरी के बारे में बताते हैं।
आसपास रहते थे आमिर खान और रीना दत्ता
आमिर खान और रीना दत्ता ने 80 के दशक में लव मैरिज की थी। उनकी लव लाइफ भी काफी मजेदार रही। कहा जाता है कि आमिर खान और रीना दत्ता पड़ोसी थे। दोनों का घर आसपास था और आमिर खान को रीना दत्ता से पहली नजर वाला प्यार हो गया था। जब आमिर ने रीना को पहली बार देखा था, तभी वह रीना पर दिल हार बैठे थे। आमिर ने रीना दत्ता से अपने प्यार का इजहार भी काफी अनोखे अंदाज में किया था। उन्होंने खून से एक लव लेटर लिखकर अपने प्यार का इजहार किया था। हालांकि, रीना आमिर की इस हरकत से भड़क गए थीं। लेकिन धीरे-धीरे रीना भी आमिर से प्यार करने लगीं। इसके बाद दोनों ने 18 अप्रैल 1986 को गुपचुप तरीके से शादी की थी।
16 साल में खत्म हुआ रिश्ता
आमिर खान और रीना दत्ता एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। शादी के बाद दोनों इरा खान और जुनैद खान के माता-पिता बने। दोनों अपनी लाइफ में काफी खुश थे लेकिन समय के साथ दोनों का रिश्ता बिगड़ने लगा था। शादी के कुछ समय बाद आमिर खान की दूसरी अभिनेत्रियों के साथ लिंकअप की खबरें आई थीं, जिस वजह से आमिर और रीना के रिश्ते में तनाव शुरू हो गया। इस तनाव की वजह से ही आमिर और रीना की शादी तलाक तक पहुंच गई। दोनों साल 2002 में तलाक लेकर हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए। हालांकि, आमिर और रीना तलाक के बाद भी मिलते हुए नजर आते हैं।
आमिर खान की दूसरी शादी का भी हुआ अंत
रीना दत्ता से अलग होने के बाद आमिर खान की जिंदगी में किरण राव आईं। दोनों पहली बार फिल्म ‘लगान’ के सेट पर मिले थे। दोस्ती और प्यार के रिश्ते को निभाने के बाद आमिर और किरण ने साल 2005 में शादी कर ली। इसके बाद आमिर और किरण बॉलीवुड के चर्चित कपल बन गए थे लेकिन साल 2021 की शुरुआत में आमिर और किरण ने भी तलाक ले लिया। दोनों का एक बेटा आजाद हैं। तलाक के बाद भी आमिर और किरण साथ मिलकर इसकी परवरिश कर रहे हैं।