टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 02 Nov 2021 10:39 AM IST
सार
Huawei Watch Fit की कीमत भारतीय बाजार में 8,990 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से शुरू हो गई है। Huawei Watch Fit को सकुरा पिंक, इसली ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक जैसे स्ट्रैप में खरीदा जा सकेगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
Huawei Watch Fit की कीमत
Huawei Watch Fit की कीमत भारतीय बाजार में 8,990 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से शुरू हो गई है। Huawei Watch Fit को सकुरा पिंक, इसली ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक जैसे स्ट्रैप में खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत Huawei Watch Fit के साथ मुफ्त में Huawei Mini स्पीकर मिल रहा है।
Huawei Watch Fit की स्पेसिफिकेशन
Huawei Watch Fit में 1.64 इंच की एचडी एमोलेड डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 70 फीसदी है। डिस्प्ले के साथ एडेप्टिव ब्राइटनेस है और 130+ वॉच फेसेज का सपोर्ट है। इसके साथ छह अलवेज ऑन डिस्प्ले वॉच फेसेज हैं। इसमें 96 वर्कआउट मोड हैं और एडवांस डाटा ट्रैकिंग फीचर है। इसमें 11 प्रोफेशनल वर्कआउट मोड हैं जिनमें रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग, स्विमिंग आदि शामिल हैं।
Huawei Watch Fit में 12 एनिमेटेड फिटनेस कोर्सेज हैं और 44 स्टैंडर्ड फिटनेस एक्सरसाइज है। इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग के अलावा स्लीप ट्रैकिंग, ब्लूड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स हैं। इसकी बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। दावा है कि महज 30 मिनट में इसकी बैटरी 70 फीसदी चार्ज हो जाएगी। इस वॉच फिट पर फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन मिलेंगे। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5 ATM की रेटिंग मिली है।