Tech

स्मार्टवॉच मार्केट में पीट्रोन की एंट्री, लॉन्च हुई pTron FORCE X11

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 17 Jan 2022 12:54 PM IST

सार

pTron FORCE X11 की कमत 2,799 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से शुरू हो गई है। पीट्रोन ने अपनी पहली स्मार्टवॉच के लिए पूजा हेगड़े को ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

ऑडियो सेगमेंट की प्रमुख कंपनी pTron ने स्मार्टवॉच मार्केट में भी एंट्री कर ली है। कंपनी ने अपनी पहली स्मार्टवॉच pTron FORCE X11 को लॉन्च कर दिया है। pTron FORCE X11 एक एंट्री लेवल स्मार्टवॉच है जिसमें 1.7 इंच की एचडी डिस्प्ले है। pTron FORCE X11 की बॉडी मेटल की है। pTron FORCE X11 में ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग से लेकर हार्ट रेट मॉनिटरिंग तक का फीचर मिलेगा। इस वॉच में कॉलिंग का भी फीचर दिया गया है।

pTron FORCE X11 की भारत में कीमत
pTron FORCE X11 की कमत 2,799 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से शुरू हो गई है। पीट्रोन ने अपनी पहली स्मार्टवॉच के लिए पूजा हेगड़े को ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

pTron FORCE X11 की स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो पीट्रोन की इस स्मार्टवॉच में 1.7 इंच की टच सपोर्ट वाली कलरफुल डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसकी बॉडी जिंक एलॉय की दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ V5.0 दिया गया है।  pTron FORCE X11 के साथ आपको ब्लड ऑक्सीजन के साथ-साथ ब्लड प्रेशर मॉनिटर भी मिलेगा। इसकी बैटरी को लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है।

बैटरी को फुल चार्ज करने में 3 घंटे का वक्त लगेगा। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इसके लिए इसमें अलग से माइक और स्पीकर भी दिए गए हैं। pTron FORCE X11 में 7 एक्टिव फिटनेस मोड दिए गए हैं। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इस वॉच को IP68 की रेटिंग मिली है। pTron FORCE X11 वॉच से आप फोन का कैमरा और प्ले हो रहे म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं। इस वॉच को ब्लैक और पिंक कलर में खरीद सकेंगे।

इस वॉच की लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए पीट्रॉन के संस्थापक और सीईओ अमीन ख्वाजा ने कहा, “हम हमेशा अपने उपभोक्ताओं के लिए ऐसे उत्पाद लाने के लिए तत्पर रहते हैं, जो न केवल अच्छे दिखें, बल्कि उनके जीवन में उपयोगी सिद्ध भी हों। स्मार्ट वियरेबल कैटेगरी में हमारी नई एंट्री ‘फोर्स एक्स11’ इनोवेटिव टेक्नॉलॉजी और आइकॉनिक डिजाइन का एक आदर्श मेल है, जिसकी कीमत इतनी कम है कि इस श्रेणी में पहले कभी नहीं देखी गई। इस प्रकार आपको सबसे आगे रखने के लिए यह एकदम सही एक्सेसरी है। हमने फोर्स एक्स11 स्मार्टवॉच को उन खूबियों के साथ तैयार किया है, जो युवा पीढ़ी को प्रभावित करने मे पूरी तरह से सक्षम हैं, ताकि वे कम दाम खर्च करके ही अधिक से अधिक आनंद ले सकें।”

विस्तार

ऑडियो सेगमेंट की प्रमुख कंपनी pTron ने स्मार्टवॉच मार्केट में भी एंट्री कर ली है। कंपनी ने अपनी पहली स्मार्टवॉच pTron FORCE X11 को लॉन्च कर दिया है। pTron FORCE X11 एक एंट्री लेवल स्मार्टवॉच है जिसमें 1.7 इंच की एचडी डिस्प्ले है। pTron FORCE X11 की बॉडी मेटल की है। pTron FORCE X11 में ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग से लेकर हार्ट रेट मॉनिटरिंग तक का फीचर मिलेगा। इस वॉच में कॉलिंग का भी फीचर दिया गया है।

pTron FORCE X11 की भारत में कीमत

pTron FORCE X11 की कमत 2,799 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से शुरू हो गई है। पीट्रोन ने अपनी पहली स्मार्टवॉच के लिए पूजा हेगड़े को ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

pTron FORCE X11 की स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो पीट्रोन की इस स्मार्टवॉच में 1.7 इंच की टच सपोर्ट वाली कलरफुल डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसकी बॉडी जिंक एलॉय की दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ V5.0 दिया गया है।  pTron FORCE X11 के साथ आपको ब्लड ऑक्सीजन के साथ-साथ ब्लड प्रेशर मॉनिटर भी मिलेगा। इसकी बैटरी को लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है।

बैटरी को फुल चार्ज करने में 3 घंटे का वक्त लगेगा। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इसके लिए इसमें अलग से माइक और स्पीकर भी दिए गए हैं। pTron FORCE X11 में 7 एक्टिव फिटनेस मोड दिए गए हैं। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इस वॉच को IP68 की रेटिंग मिली है। pTron FORCE X11 वॉच से आप फोन का कैमरा और प्ले हो रहे म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं। इस वॉच को ब्लैक और पिंक कलर में खरीद सकेंगे।

इस वॉच की लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए पीट्रॉन के संस्थापक और सीईओ अमीन ख्वाजा ने कहा, “हम हमेशा अपने उपभोक्ताओं के लिए ऐसे उत्पाद लाने के लिए तत्पर रहते हैं, जो न केवल अच्छे दिखें, बल्कि उनके जीवन में उपयोगी सिद्ध भी हों। स्मार्ट वियरेबल कैटेगरी में हमारी नई एंट्री ‘फोर्स एक्स11’ इनोवेटिव टेक्नॉलॉजी और आइकॉनिक डिजाइन का एक आदर्श मेल है, जिसकी कीमत इतनी कम है कि इस श्रेणी में पहले कभी नहीं देखी गई। इस प्रकार आपको सबसे आगे रखने के लिए यह एकदम सही एक्सेसरी है। हमने फोर्स एक्स11 स्मार्टवॉच को उन खूबियों के साथ तैयार किया है, जो युवा पीढ़ी को प्रभावित करने मे पूरी तरह से सक्षम हैं, ताकि वे कम दाम खर्च करके ही अधिक से अधिक आनंद ले सकें।”

Source link

Click to comment

Most Popular