हाल ही में मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम करने वालीं हरनाज संधू लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। 21 साल बाद देश को यह खिताब जिताने वालीं हरनाज ने तीसरी बार देश का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद से ही 21 वर्षीय हरनाज एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, हाल ही में एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में हरनाज के एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार रोल किया जा रहा है। हरनाज के दिए इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स कटाक्ष करते हुए ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, हरनाज ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया कि वह एक सामान्य अभिनेत्री नहीं बनना चाहती। उन्होंने कहा कि वह एक प्रभावशाली अभिनेत्री बनना चाहती हैं, जो मजबूत किरदार को चुने और रूढ़ियों को तोड़े कि औरतें क्या है और वह क्या कर सकती हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने अभिनय से लोगों को प्रेरित करना चाहती हैं।
मैं एक सामान्य अभिनेत्री नहीं बनना चाहती हूं, मैं एक प्रभावशाली अभिनेत्री बनना चाहती हूं जो मजबूत किरदार चुने और रूढ़ियों को तोड़े कि औरतें क्या हैं और वो क्या कर सकती हैं। मैं अपने अभिनय से लोगों को प्रेरित करना चाहती हूं: हरनाज संधू, मिस यूनिवर्स 2021 pic.twitter.com/5AEUesjawK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2021